
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 17, 2025, 03:36 PM (IST)
ASUS कंपनी ने Vivobook S सीरीज के तहत नए लैपटॉप भारत में लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने सीरीज के तहत ASUS Vivobook S14 और Vivobook S16 को पेश किया है, जिसमें 4 मॉडल्स पेश किए गए हैं। Vivobook S14 में S3407QA और S3407CA मॉडल्स मिलते हैं। वहीं, Vivobook S16 में S3607CA और S3607VA को पेश किया गया है। ये लैपटॉप शानदार AI फीचर्स से लैस है। यह पोर्टेबल डिवाइस बड़ी बैटरी लाइफ व मॉर्डन डिजाइन के साथ आते हैं। और पढें: Asus ROG Xbox Ally X और ROG Xbox Ally की सेल हुई लाइव, जानिए कीमत और फीचर्स
कीमत की बात करें, तो Vivobook S14 (S3407QA) को 74,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है, जिसे आप Flipkart के जरिए खरीद सकेंगे। वहीं, Vivobook S14 (S3407CA) मॉडल की कीमत 80,990 रुपये है। इसे आप Amazon व Flipkart के जरिए खरीद सकेंगे। Vivobook S16 OLED (S3607CA) की कीमत 82,990 रुपये है, जिसे आप Amazon से खरीद सकेंगे। Vivobook S16 (S3607VA) की कीमत 69,990 रुपये है, जिसे आप Amazon से खरीद सकते हैं। और पढें: Asus Vivobook S16 लैपटॉप Snapdragon X प्रोसेसर के साथ लॉन्च, जानें कीमत
कंपनी ने Vivobook S14 (S3407QA) को 14 इंच का डिस्प्ले दिया है। इसके अलावा, लैपटॉप Qualcomm Snapdragon X प्रोसेसर से लैस है। इसमें 16GB RAM व 512GB स्टोरेज मिलती है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए इसमें FHR वेबकैम मिलता है। लैपटॉप की बैटरी 70WH की है। और पढें: Asus Vivobook S14 (2025) और Vivobook 14 (2025) भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
Vivobook S14 (S3407CA) में 14 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजलूशन 1920×1200 पिक्सल है। इसके अलावा, लैपटॉप Intel Core Ultra 7 255H प्रोसेसर से लैस है। इसमें 16GB RAM व 512GB स्टोरेज मिलती है। ऑडियो के लिए इसमें Dolby Atmos व stereo speakers दिए गए हैं। इसकी बैटरी 70WHr की है, जिसके साथ आपको 65W चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
Vivobook S16 OLED (S3607CA) लैपटॉप में 16 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 1920×1200 पिक्सल है। इसके अलावा, लैपटॉप Intel Core i7-13620H प्रोसेसर से लैस है। इस लैपटॉप की बैटरी 70WHr की है, जिसके साथ 65W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।