
ASUS TUF और ROG 2025 लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गए हैं। कंपनी ने इन सीरीज के तहत TUF Gaming F16, TUF Gaming A16, ROG Strix G16 और Zephyrus G14 को पेश किया है। फीचर्स की बात करें, तो ये लैपटॉप NVIDIA GeForce RTX 50 सीरीज ग्राफिक्स कार्ड के साथ आता है। इसके अलावा, इनमें Intel और AMD के हाई-एंड प्रोसेसर मिलते हैं। F सीरीज के लैपटॉप Intel प्रोसेसर से लैस है। वहीं, A सीरीज में Intel प्रोसेसर मिलते हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स।
कंपनी ने ASUS TUF Gaming F16 को 1,44,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। वहीं, ASUS TUF Gaming A16 की शुरुआती कीमत 1,69,990 रुपये है। Strix G16 की कीमत 1,69,990 रुपये है। वहीं, Zephyrus G14 को 1,84,990 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है।
फीचर्स की बात करें, तो ASUS TUF Gaming F16 में 16 इंच IPS डिस्प्ले पैनल मिलता है। इसका रेजलूशन 2.5K का है। साथ ही इसमें 165Hz का रिफ्रेश रेट मौजूद है। इसके अलावा, यह लैपटॉप Intel i7-14650HX प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इसमें NVIDIA का लेटेस्ट GeForce RTX 5070 ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है। कंपनी ने इसमें 32GB DDR5 RAM व 1TB Gen5 स्टोरेज मिलती है।
ASUS TUF Gaming A16 की बात करें, तो कंपनी ने इसमें 16 इंच IPS डिस्प्ले पैनल दिया है, जिसका रेजलूशन 2.5K का है। साथ ही इसमें भी 165Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अलावा, यह लैपटॉप AMD Ryzen 9 8940HX प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इसमें NVIDIA का लेटेस्ट GeForce RTX 5070 ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है। कंपनी ने इसमें 16GB DDR5 RAM व 1TB PCIe Gen 4 स्टोरेज मिलती है।
कंपनी ने ASUS ROG Strix G16 में भी 16 इंच IPS पैनल दिया है, जिसका रेजलूशन 2.5K है। इसमें भी 165Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अलावा, यह लैपटॉप Intel i7-14650HX प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इसमें भी NVIDIA GeForce RTX 5070 ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है। इस लैपटॉप में 32GB DDR5 RAM व 1TB Gen5 स्टोरेज मिलती है।
आखिरी ASUS ROG Zephyrus G14 की बात करें, तो इसमें 14 इंच OLED पैनल मिलता है, जिसका रेजलूशन 3K है। इसके अलावा, यह लैपटॉप AMD Ryzen 9 270 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इसमें भी NVIDIA GeForce RTX 5060 ग्राफिक्स कार्ड मिलता।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language