comscore

Asus ROG Zephyrus G16 गेमिंग लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Asus ROG Zephyrus G16 के साथ कंपनी ने कई गेमिंग लैपटॉप और डेस्कटॉप को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। ये लैपटॉप शानदार गेमिंग फीचर्स से लैस हैं। यहां जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Feb 14, 2024, 04:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Asus ROG Zephyrus G16 लैपटॉप भारत में लॉन्च
  • Asus ROG Strix SCAR 16 और 18 को भी किया गया पेश
  • Asus ROG G22 डेस्कटॉप ने भी मारी शानदार एंट्री
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Asus ने भारत में कई नए गेमिंग लैपटॉप्स लॉन्च कर दिए हैं। इनमें Asus ROG Zephyrus G16, Asus ROG Strix Scar 16, ROG G22 desktop आदि शामिल हैं। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Zephyrus G16 कंपनी का पहला ROG लैपटॉप है, जो कि OLED डिस्प्ले के साथ आया है। इसके अलावा, यह AI से लैस Intel Core Ultra 9 प्रोसेसर से लैस है। Asus ROG Strix SCAR 16 और 18 काफी हद तक एक जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। ये 4th Gen Intel Core प्रोसेसर से लैस हैं। बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए इनमें NVIDIA Advanced Optimus सपोर्ट दिया गया है। आइए जानते हैं इन लैपटॉप की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Asus Vivobook S16 लैपटॉप Snapdragon X प्रोसेसर के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Asus ROG Zephyrus G16, ROG Strix Scar 16, ROG G22 desktop Price in India

कंपनी ने Asus ROG Zephyrus G16 लैपटॉप को 1,89,990 रुपये में लॉन्च किया है। वहीं, Asus ROG Strix SCAR 16 की कीमत 2,89,990 रुपये है। इसका 18 इंच मॉडल 3,39,990 रुपये का है। Asus ROG Gaming Desktop G22 की कीमत 2,29,990 रुपये है। वहीं, G13 की कीमत 1,39,990 रुपये है। इसमें एक नया बजट-फ्रेंडली डेस्कटॉप Consumer Desktop S501 भी शामिल है, जिसकी कीमत 87,990 रुपये है। news और पढें: Asus Vivobook S14 (2025) और Vivobook 14 (2025) भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Asus ROG Zephyrus G16 and more gaming laptops and desktop Specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Asus ROG Zephyrus G16 में 16 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 2.5K पिक्सल है। वहीं, इसका रिफ्रेश रेट 240Hz का है। जैसे कि हमने बताया यह लैपटॉप AI लैस Intel Core Ultra 9 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ ग्राफिक्स के लिए NVIDIA RTX 4090 GPU दिया गया है। लंबे गेमिंग सेशन के दौरान लैपटॉप को गर्म होने से रोकने के लिए इसमें 2nd Gen Arc Flow Fans दिए गए हैं। लैपटॉप की बैटरी 90Wh की है, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह लैपटॉप आधे घंटे के अंदर 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। news और पढें: ASUS Vivobook S16 और Chromebook CX15 भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Asus ROG Strix SCAR 16 और 18 की बात करें, तो इनमें 16 इंच और 18 इंच डिस्प्ले मिलता है। इसका डिस्प्ले 240Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 1100 nits की है। इसके अलावा, ये Intel Core i9 प्रोसेसर से लैस हैं, जिसके साथ ग्राफिकस के लिए NVIDIA GeForce RTX 4090 जीपीयू दिया गया है। इसमें 64GB DDR5 RAM और 4TB PCIe Gen4x4 स्टोरेज मौजूद है। Asus ROG G22 डेस्कटॉप में Intel Core i7-14700F​ प्रोसेसर मिलता है, जिसके साथ NVIDIA GeForce RTX 4070​ ग्राफिक कार्ड दिया गया है। इसमें 32GB DDR5 RAM मिलती है।