Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: May 02, 2024, 03:38 PM (IST)
ASUS ने भारतीय बाजार में नए ASUS ROG Strix G16 (2024) और ASUS TUF Gaming A15 (2024) लैपटॉप्स लॉन्च कर दिए हैं। इन लैपटॉप्स को कंपनी ने एडवांस्ड कूलिंग सिस्टम के साथ पेश किया है। लैपटॉप्स कई वेरिएंट में आए हैं। इनकी बिक्री ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और Amazon पर भी होगी। लैपटॉप में पावरफुल प्रोसेसर और दमदार बैटरी दी गई है। इनकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Apple MacBook Air M4 मिल रहा सस्ते में, कीमत में आई बड़ी गिरावट, जल्दी देख लो ये डील
ASUS ROG Strix G16 (2024) लैपटॉप को भारत में 1,99,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं, दूसरा ASUS TUF Gaming A15 (2024) लैपटॉप 1,24,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ है। और पढें: Public Wi-Fi यूज करते वक्त भूलकर भी न करें ये काम, बस 5 मिनट में हैक हो सकता है आपका फोन या लैपटॉप
इन लैपटॉप्स की सेल आज से Flipkart, Amazon और ASUS e-Shop पर शुरू हो गई है। इसके अलावा, लैपटॉप्स को ASUS / ROG के स्टोर, Croma, Vijay Sales पर भी खरीद पाएंगे। और पढें: ये रोजमर्रा की गलतियां आपके लैपटॉप को कर देंगी जल्दी खराब, जानें कैसे बचें
फीचर्स की बात करें तो ROG Strix G16 लैपटॉप ROG Intelligent Cooling Ecosystem को स्पोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा, इसमें एडवांस्ड कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है। यह NVIDIA Advanced Optimus OR AMD Dynamic Switchable Graphics सपोर्ट के साथ आता है।
ROG Strix G16 लैपटॉप में 16 इंच का IPSQHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2500×1600, आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है। इसमें Intel Core i9 प्रोसेसर दिया गया है।
ASUS TUF Gaming A15 (2024) में 15.6 इंच का IPS Full HD+ डिस्प्ले मिल रहा है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1920×1080, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 80 प्रतिशत, पीक ब्राइटनेस 250 nits और रिफ्रश रेट 144Hz है। इसमें AMD Ryzen 9 8945H प्रोसेसर दिया गया है।
ASUS के इन दोनों लैपटॉप्स में Windows 11 मिलती है। वीडियो कॉन्फिरेंस के लिए इसमें 720p HD का कैमरा दिया गया है। लैपटॉप्स 16GB RAM और 1TB स्टोरेज से लैस है। दोनों लैपटॉप्स में 90Wh की बैटरी दी गई है। इनेमें Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.2 दिया गया है। इसके अलावा, डिवाइस बिल्ट-इन माइक्रोफोन और Ai नॉइस कैंसिलेशन जैसे फीचर्स के साथ आए हैं।
इन लैपटॉप्स में 3.5mm का कॉम्बो ऑडियो जैक, HDMI 2.1 FRL, 2x USB 3.2 Gen 1 Type-A, 1x USB 3.2 Gen 2 Type-C, 1x RJ45 LAN port, 1x Thunderbolt Type C USB 4 (DisplayPort) दिए गए हैं।