comscore

Asus ProArt P16 लैपटॉप 16 इंच OLED डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Asus ProArt P16 लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गया है। इस लैपटॉप में 16 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, लैपटॉप AMD Ryzen AI 9 HX 370 प्रोसेसर से लैस है। यहां जानें कीमत और खूबियां।

Published By: Manisha | Published: Nov 18, 2025, 04:07 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Asus ProArt P16 लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट प्रीमियम लैपटॉप है। फीचर्स की बात करें, तो इस लैपटॉप में 16 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो कि टच है। इसके अलावा, यह लैपटॉप AMD Ryzen AI 9 HX 370 प्रोसेसर से लैस है। इसमें आपको 64GB RAM व 2TB तक की स्टोरेज मिलेगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए कंपनी ने लैपटॉप में FHD वेबकैम दिया गया है। इस लैपटॉप में Dolby Atmos सपोर्ट भी मिलता है। आइए जानते हैं इस लैपटॉप की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: 35,000 से कम में आने वाले धांसू Laptop, ऑनलाइन पढ़ाई और Work From Home के लिए एकदम बेस्ट

Asus ProArt P16 Price in India

कंपनी ने Asus ProArt P16 को 3,59,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। यह दाम लैपटॉप के GPU वेरिएंट का है। वहीं, एक ऑप्शन कंपनी की साइट पर 5,03,990 रुपये की कीमत में लिस्ट है, जिसे आप 4,19,990 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस लैपटॉप को आप कंपनी की साइट, Amazon व Asus रीटेल स्टोर्स के जरिए खरीद सकेंगे। Asus ProArt P16 में कंपनी Nano Black कलर ऑप्शन लेकर आती है। news और पढें: Asus ROG Xbox Ally X और ROG Xbox Ally की सेल हुई लाइव, जानिए कीमत और फीचर्स

Asus ProArt P16 Specifications

फीचर्स की बात करें, तो Asus ProArt P16 में 16 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। वहीं, रेजलूशन 3,840×2,400 पिक्सल है। इस डिस्प्ले में कंपनी ने 1600 Nits तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है। इसके अलावा, इस लैपटॉप में AMD Ryzen AI 9 HX 370 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें कंपनी ने 64GB LPDDR5x RAM दी है। वहीं, लैपटॉप की स्टोरेज 2TB की है। कंपनी ने इसमें Nvidia GeForce RTX 5090 GPU के साथ 24GB GDDR7 VRAM दी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए फोन में Full-HD Asus AiSense वेबकैम दिया है, जिसके साथ Windows Hello सपोर्ट के साथ IR फंक्शन मिलता है। ProArt P16 में कंपनी ने Dolby Atmos सपोर्ट दिया गया है। news और पढें: Asus Vivobook S16 लैपटॉप Snapdragon X प्रोसेसर के साथ लॉन्च, जानें कीमत

कनेक्टिविटी के लिए Asus ProArt P16 में डुअल बैंड Wi-Fi 7 और ब्लूटूथ 5.4 सपोर्ट मिलता है। साथ ही इसमें USB 4.0 Type-C port, one USB 3.2 Gen 2 Type-C port, two USB 3.2 Gen 2 Type-A ports, one HDMI 2.1 port, one 3.5mm combo audio jack, one DC-in port और SD Express 7.0 कार्ड रीडर दिया गया है। लैपटॉप में 90Wh बैटरी दी गई है, जिसके साथ 240W वायर्ड चार्जिंग मिलती है। इस लैपटॉप का डायमेंशन 354.9×246.9×18.3mm और भार 1.95 किलोग्राम है।