comscore

Asus ExpertBook P सीरीज लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Asus ExpertBook P series लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गए हैं। इनमें ExpertBook P1, P3 और P5 मॉडल्स को पेश किया गया है। यहां जानें कीमत और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Apr 15, 2025, 05:24 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Asus ExpertBook P सीरीज लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गए हैं। कंपनी ने इस सीरीज के तहत ExpertBook P1, P3 और P5 मॉडल्स पेश किया है, जिसे खासतौर पर प्रोफेशनल्स व छोटे बिजनेस के लिए पेश किया गया है। इन मॉडल्स की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा, इन्हें आप Flipkart Minutes से भी ऑर्डर कर सकते हैं, जिसके तहत इनकी डिलीवरी आपके घर तक मिनटों में हो जाएगी। फीचर्स की बात करें, तो ये कंपनी के AI से लैस लेटेस्ट लैपटॉप्स हैं। Asus ExpertBook P1 इस सीरीज का सबसे किफायती मॉडल है, जो कि 14 इंच और 15.6 इंच स्क्रीन साइज में आता है। Asus ExpertBook P3 में 14 इंच स्क्रीन साइज मिलता है। वहीं, टॉप Asus ExpertBook P5 को 14 इंच स्क्रीन के साथ पेश किया गया है। यहां जानें सभी डिटेल्स। news और पढें: Asus ROG Xbox Ally X और ROG Xbox Ally की सेल हुई लाइव, जानिए कीमत और फीचर्स

Asus ExpertBook P1, P3 and P5 Price in India

कंपनी ने Asus ExpertBook P1 को 39,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। वहीं, Asus ExpertBook P3 मॉडल की शुरुआती कीमत 64,990 रुपये है। वहीं, टॉप Asus ExpertBook P5 की कीमत 94,990 रुपये से शुरू होती है। लैपटॉप की सेल Flipkart पर 21 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। news और पढें: Asus Vivobook S16 लैपटॉप Snapdragon X प्रोसेसर के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Asus ExpertBook P1

फीचर्स की बात करें, तो Asus ExpertBook P1 में कंपनी ने 14 इंच और 15.6 इंच के दो स्क्रीन ऑप्शन पेश किए हैं। इसके डिस्प्ले में 300 Nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, लैपटॉप Intel Core i7-13620H प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16GB RAM मिलती है। वहीं, स्टोरेज 1TB तक की है। यह लैपटॉप 50Wh बैटरी के साथ आता है। news और पढें: Asus Vivobook S14 (2025) और Vivobook 14 (2025) भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Asus ExpertBook P3

Asus ExpertBook P3 में 14 इंच का FHD डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 400 Nits तक की है। इस लैपटॉप में Intel Core i5-13420H व Intel Core i7-13620H के ऑप्शन मिलते हैं। यह लैपटॉप 64GB RAM सपोर्ट के साथ आता है। इसकी बैटरी 50Wh की है। साथ ही सिक्योरिटी के लिए लैपटॉप में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए इसमें IR कैमरा भी मिलता है। साथ ही यह Windows Hello सपोर्ट के साथ आता है।

Asus ExpertBook P5

टॉप Asus ExpertBook P5 मॉडल की बात करें, तो इसमें 14 इंच FHD डिस्प्ले मिलता है, जिसके साथ 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अलावा, यह Intel Core Ultra 5 व Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 16GB RAM 32GB रैम के ऑप्शन मौजूद हैं। लैपटॉप की बैटरी 63Wh की है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए IR कैमरा का सपोर्ट मिलता है।