
Apple Watch के AFib हिस्ट्री फीचर को अब भारत में रोल आउट कर दिया गया है। इस फीचर को पिछले साल एप्पल ने WatchOS 9 के साथ जोड़ा था, जिसे अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्री से अप्रूवल मिल गया है। अप्रूवल मिलने के बाद इस फीचर को पहले अमेरिका के एप्पल वॉच यूजर्स के लिए जोड़ा गया। अब इस फीचर को भारतीय यूजर्स के लिए भी रोल आउट किया गया है। जल्द ही, एप्पल वॉच यूजर्स को इस फीचर का अपडेट मिलने लगेगा। AFib फीचर के जरिए यूजर्स के हार्ट यानी दिल की अनियंत्रित धड़कनों को मॉनिटर किया जा सकेगा।
इसे Atrial Fibrillation यानी दिल की अनियंत्रित धड़कन कहते हैं, जिसकी वजह से हार्ट अटैक आने का खतरा रहता है। यह ज्यादा एक्सरसाइज करने, सोने, खान-पान और मेडिकट ट्रीटमेंट जैसे फैक्टर्स पर आधारित रहता है। इस फीचर के जरिए हार्ट मैट्रिक्स को ट्रैक किया जा सकेगा। साथ ही, इसके जरिए डॉक्टर्स को यूजर्स के हार्ट कंडीशन की हिस्ट्री का पता चल सकेगा। यह फीचर Apple Watch Series 4 और इसके बाद के एप्पल वॉच में काम करेगा।
Apple Watch Series 4 या इसके बाद के एप्पल वॉच यूजर्स इसे अपने iPhone ऐप के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे। यह ध्यान रहे कि यूजर्स के आईफोन में iOS 16 या इससे ऊपर का वर्जन इंस्टॉल हो। इसे डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को अपने iPhone के वॉच ऐप में जाना होगा और लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन को डाउनलोड करना होगा।
एप्पल ऐप स्टोर सपोर्ट पेज के मुताबिक, AFib हिस्ट्री फीचर 22 साल या इससे ऊपर की आयु वाले यूजर्स के दिल के कंडीशन को डायग्नोस करने के लिए है। अगर, किसी यूजर को दिल में दर्द या असहजता महसूस होती है तो उन्हें तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। यह फीचर केवल यूजर के दिल की धड़कनों की उतार-चढ़ाव की हिस्ट्री को रिकॉर्ड करता है।
Author Name | Harshit Harsh
Select Language