25 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Apple Watch अब दिल की अनियमित धड़कनों को करेगा रिकॉर्ड, भारत में आया यह खास फीचर

Apple Watch यूजर्स को अब भारत में भी AFib फीचर मिलने लगेगा। इसके लिए एप्पल ने अपडेट जारी कर दिया है। इस फीचर को पिछले साल Apple WatchOS 9 के साथ पेश किया गया था।

Published By: Harshit Harsh

Published: Jul 18, 2023, 04:36 PM IST | Updated: Jul 18, 2023, 04:39 PM IST

Apple decided to preemptively comply with ITC's orders by halting the sales of its two Watch models.

Story Highlights

  • Apple Watch के लिए भारत में AFib फीचर रोल आउट हुआ है।
  • यह फीचर यूजर्स की AFib हिस्ट्री को मॉनिटर करेगा।
  • इसे पिछले साल WatchOS 9 के साथ पेश किया गया था।

Apple Watch के AFib हिस्ट्री फीचर को अब भारत में रोल आउट कर दिया गया है। इस फीचर को पिछले साल एप्पल ने WatchOS 9 के साथ जोड़ा था, जिसे अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्री से अप्रूवल मिल गया है। अप्रूवल मिलने के बाद इस फीचर को पहले अमेरिका के एप्पल वॉच यूजर्स के लिए जोड़ा गया। अब इस फीचर को भारतीय यूजर्स के लिए भी रोल आउट किया गया है। जल्द ही, एप्पल वॉच यूजर्स को इस फीचर का अपडेट मिलने लगेगा। AFib फीचर के जरिए यूजर्स के हार्ट यानी दिल की अनियंत्रित धड़कनों को मॉनिटर किया जा सकेगा।

क्या है AFib?

इसे Atrial Fibrillation यानी दिल की अनियंत्रित धड़कन कहते हैं, जिसकी वजह से हार्ट अटैक आने का खतरा रहता है। यह ज्यादा एक्सरसाइज करने, सोने, खान-पान और मेडिकट ट्रीटमेंट जैसे फैक्टर्स पर आधारित रहता है। इस फीचर के जरिए हार्ट मैट्रिक्स को ट्रैक किया जा सकेगा। साथ ही, इसके जरिए डॉक्टर्स को यूजर्स के हार्ट कंडीशन की हिस्ट्री का पता चल सकेगा। यह फीचर Apple Watch Series 4 और इसके बाद के एप्पल वॉच में काम करेगा।

कैसे करें डाउनलोड?

Apple Watch Series 4 या इसके बाद के एप्पल वॉच यूजर्स इसे अपने iPhone ऐप के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे। यह ध्यान रहे कि यूजर्स के आईफोन में iOS 16 या इससे ऊपर का वर्जन इंस्टॉल हो। इसे डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को अपने iPhone के वॉच ऐप में जाना होगा और लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन को डाउनलोड करना होगा।

TRENDING NOW

एप्पल ऐप स्टोर सपोर्ट पेज के मुताबिक, AFib हिस्ट्री फीचर 22 साल या इससे ऊपर की आयु वाले यूजर्स के दिल के कंडीशन को डायग्नोस करने के लिए है। अगर, किसी यूजर को दिल में दर्द या असहजता महसूस होती है तो उन्हें तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। यह फीचर केवल यूजर के दिल की धड़कनों की उतार-चढ़ाव की हिस्ट्री को रिकॉर्ड करता है।

कैसे करें यूज?

  • सबसे पहले अपने iPhone में लेटेस्ट iOS वर्जन डाउनलोड करें और एप्पल वॉच को लेटेस्ट WatchOS वर्जन के साथ अपडेट करें।
  • इसके बाद iPhone में जाएं और हेल्थ ऐप को ओपन करें।
  • यहां ब्राउज करने के बाद हार्ट पर टैप करें।
  • इसके बाद AFib हिस्ट्री में जाएं और सेट-अप पर टैप करें।
  • अगले स्टेप में गेट स्टार्टेड (Get Started) पर टैप करें और अपनी जन्म-तिथि दर्ज करें।
  • इसके बाद अगर आप किसी डॉक्टर से AFib का इलाज करा रहे हैं तो Yes पर टैप करके आगे बढ़ें।
  • अगले स्टेप में Done पर टैप करें। इस तरह से आपकी AFib हिस्ट्री स्मार्ट वॉच से मॉनिटर होना शुरू हो जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language