
Apple का मेगा इवेंट World Wide Developer Confrence यानी WWDC 2023 अगले हफ्ते आयोजित होने वाला है। इस कार्यक्रम का मुख्य आर्कषण iOS 17 सॉफ्टवेयर होगा, क्योंकि इस बार कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। साथ ही, कई फीचर्स को भी रिलीज किया जाएगा, जो यूजर्स के बहुत काम आएंगे। आज हम आपको इस खबर में इन ही बदलावों और सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं, जो आईओएस 17 के साथ मिल सकती हैं। आइए जानते हैं…
iOS 17 के आने के बाद आईफोन की लॉक स्क्रीन का इंटरफेस पूरी तरह से बदल जाएगा। इसमें यूजर्स को स्मार्ट होम डिस्प्ले की तरह कैलेंडर अपॉइंटमेंट्स और वेदर अपडेट जैसे नोटिफिकेशन देखने को मिलेंगे। इसके अलावा, लॉक स्क्रीन में नया फीचर भी जोड़ा जाएगा, जो फोन के टिल्ट होने पर स्क्रीन को भी टिल्ट करेगा।
एप्पल इस बार हेल्थ ऐप में इमोशन ट्रैकिंग सिस्टम जोड़ने वाला है। यह सुविधा यूजर के मूड को ट्रैक करेगी। इसके अलावा, यूजर्स को ऐप में सेहत से जुड़े टिप्स भी मिलते रहेंगे। इन दोनों सुविधाओं को आईओएस 17 अपडेट के साथ पेश किया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो iOS 17 अपडेट के जरिए आईफोन में शेयर प्ले फीचर जोड़ा जा सकता है। इस सुविधा के आने से यूजर वीडियो कॉल के दौरान अपने दोस्तों के साथ कंटेंट शेयर करके देख पाएंगे। यह अपकमिंग फीचर ठीक एंड्रॉइड में मिलने वाले लाइव शेयरिंग फीचर की तरह काम करेगा।
आईओएस 17 के साथ ऐप साइडलोडिंग फीचर लाए जाने की उम्मीद है। इस अपडेट के आने के बाद यूजर ऐप स्टोर से ही नहीं बल्कि दूसरे प्लेटफॉर्म से भी ऐप्लिकेशन डाउनलोड कर सकेंगे। माना जा रहा है कि यूरोपीय संघ के दबाव के कारण एप्पल इस फीचर को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।
पिछली मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इस बार आईफोन के कंट्रोल सेंटर को पूरी तरह से बदल दिया जाएगा। इसमें एक्टिव विजेट्स देखने को मिल सकती हैं, जो काफी आकर्षक होंगी। इसके अलावा, एप्पल म्यूजिक में सिंपल यूजर इंटरफेस देखने को मिलेगा। साथ ही, इसमें लिरिक्स को भी जोड़ा जाएगा।
बता दें कि अमेरिकन आईफोन मेकर कंपनी एप्पल अगले हफ्ते WWDC इवेंट में iOS 17 के अलावा AR/VR हैडसेट को लॉन्च कर सकता है, जिसका नाम Reality Pro होगा। इस डिवाइस में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया जाएगा। वहीं, यह डिवाइस आईओएस की जगह rOS पर काम करेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language