29 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Apple Store App भारत में लॉन्च, अब आसानी से मिलेंगी कंपनी की सर्विसेज

Apple Store App को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसे ऐप स्टोर से डाउलोड किया जा सकता है। इस ऐप के जरिए भारत में अब लोगों आसानी से एप्पल के प्रोडक्ट और सर्विस पर पहुंच सकते हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Jan 17, 2025, 11:31 AM IST

Apple Store App

Apple ने भारत में अपना Apple Store App लॉन्च कर दिया है। बता दें कि कंपनी का यह ऐप पहले ही अन्य मार्केट में मौजूद है। अब इसने भारत में भी एंट्री ले ली है। यह ऐप एप्पल के ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। इस ऐप का उद्देश्य देश में एप्पल के प्रोडक्ट और सर्विस तक लोगों की पहुंच को आसान बनाना है। अभी तक लोगों को कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विस के लिए फिजिकल स्टोर, ऑथराइज्ड विक्रेताओं और थर्ड पार्टी के विक्रेताओं के पास जाना होता था। हालांकि, अब ऐसा नहीं होगा। वे Apple Store App के जरिए सभी सर्विस का लाभ ऑनलाइन उठा सकेंगे।

Apple App Store Laucnh in India

Apple App Store को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Apple के रिटेल ऑनलाइन प्रमुख Karen Rasmussen ने कहा है कि कंपनी के ग्राहक कंपनी द्नारा किए गए हर काम के केंद्र में होते हैं और कंपनी भारत में और भी ज्यादा यूजर्स तक पहुंचने के लिए Apple Store ऐप को पेश करके रोमांचित हैं। इससे उनके संबंध और भी गहरे होंगे। Apple Store ऐप के साथ ग्राहक अब कंपनी के सभी बेहतरीन प्रोडक्ट की खरीदारी करने, पर्सनल सहायता पाने और Apple का सबसे अच्छा एक्सपीरियंस करने का एक नया और सेव तरीका खोज पाएंगे।

भारत के लिए ऐप में किए गए ये बदलाव

Apple Store ऐप को भारत में यूजर्स के लिए कई कस्टमाइजेशन भी हैं। इस ऐप में एक प्रोडक्ट टैब है, जो यूजर्स को Apple के डिवाइस और एक्सेसरीज की लाइनअप को एक्सप्लोर करने, ट्रेड-इन प्रोग्राम के बारे में जानने और फाइनेंसिंग ऑप्शन्स तक पहुंचने की सुविधा देता है।

इसमें एक फॉर यू टैब भी मिल रहा है, जो कस्टमाइज्ड सिफारिशें दिखाता है। इसमें सेव किए गए या पसंदीदा आइटम के लिए एक क्विक एक्सेस सेक्शन दिखाता है। ऐप पर एक गो फर्दर टैब भी है।

TRENDING NOW

कहां से डाउनलोड करें ऐप?

Apple App Store पर जाकर Apple Store को डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपके फोन में पहले से ऐप है, तो इसे अपडेट कर लें।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language