07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

MacBook Air 13-inch, 15-inch Models को लेकर बड़ा खुलासा, नए फीचर्स और नए चिपसेट के साथ होंगे लॉन्च

Apple हर इस साल की तरह इस साल भी WWDC 2023 में कई बड़े ऐलान करेगा। कंपनी MacBook Air के अलावा 13-inch Pro मॉडल को भी लॉन्च कर सकती है।

Published By: Rohit Kumar

Published: Mar 07, 2023, 02:54 PM IST

MacBook Air 13-inch

Story Highlights

  • Apple MacBook Air का बड़ा वेरिएंट लॉन्च किया जा सकता है।
  • MacBook Pro को भी नए डिजाइन और रिफ्रेश हार्डवेयर के साथ पेश किया जा सकता है।
  • Apple के नए M3 Chip में 8-core CPU का इस्तेमाल होगा।

Apple के प्रोडक्ट की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि iPhone 14 को येलो कलर में पेश किया जा सकता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि MacBook Air 13-inch, 15-inch Models को नए चिपसेट M3 के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें यह दावा किया है कि इस साल कंपनी तीन नए मैक मॉडल को लॉन्च कर सकती है। यह लॉन्चिंग WWDC 2023 में हो सकती है, जो गर्मियों के अंत आयोजित हो सकता है।

ऐप्प ने कहा था कि 15-inch MacBook Air के साथ नई M2 चिपसेट को लॉन्च करेगा। इसके अलावा नए लीक्स में दावा किया है कि 13 इंच के मॉडल को M3 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐप्पल नए M3 चिपसेट पर काम कर रही है, जो new Air मॉडल के अलावा MacBook पर भी काम करेगी।

नए MacBook Air मॉडल्स को लॉन्च करने की तैयारी

ऐप्पल इस साल के आखिर तक अपनी नई M3 चिपसेट को लॉन्च कर सकता है। इसके साथ ही कई नए डिवाइसों को लॉन्च किया जाएगा, जिसमें न्यू मैकबुक एयर का भी नाम शामिल है। 9to5Mac रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 13-inch and 15-inch MacBook Air मॉडल M3 चिपसेट के साथ लॉन्च होंगे। वहीं, एनालिस्ट Ming-Chi Kuo अपनी एक रिपोर्ट में इसके विपरीत दावा कर चुके हैं कि 15 इंच के मॉडल को M2 और M2 Pro चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

TRENDING NOW

M3 chip की खूबी

ऐप्पल के M3 चिपसेट की खूबियों की बात करें तो इसमें भी 8-core CPU का इस्तेमाल किया जा सकता, जैसा M2 Chipset में किया जा चुका है। रिपोर्ट में बताया है कि एयर के अलावा ऐप्पल 13 इंच के प्रो मॉडल पर काम कर रहा है। मैकबुक प्रो का कोडनेम J504 होगा। हालांकि अभी तक कंपनी ने इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। ये सभी दावे लीक्स रिपोर्ट्स के माध्यम से सामने आई हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language