comscore

एप्पल बनाएगा ज्यादा मेड इन इंडिया आईफोन, कर ली है खास तैयारी

Apple की iPhone निर्माता कंपनी Foxconn भारत में आईफोन के प्रोडक्शन में इजाफा करने का प्लान बना रही है। अब दो नई बिल्डिंग को शामिल करने की योजना है।

Published By: Rohit Kumar | Published: Apr 19, 2023, 10:53 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Foxconn आईफोन को तैयार करता है।
  • Foxconn की चेन्नई के पास काम कर रहा है।
  • दो अतिरिक्त इमारतें शामिल करने की प्लानिंग चल रही है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple Store की मुंबई में ग्रैंड ओपेनिंग करने के बाद अब भारत में आईफोन के प्रोडक्शन में भी इजाफा किया जा सकता है। दरअसल, लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नी स्थित फेसिलिटी में iPhone प्रोडक्शन का विस्तार किया जा सकता है। इसके बाद भारत में Apple के iPhone के रिसर्च और डेवलपमेंट टीम को भी लाया जा सकता है। news और पढें: iPhone 13 की कीमत में खरीदें iPhone 15, Amazon की डील ने मचाई धूम

Apple के iPhone बनाने वाली कंपनी Foxconn भारत में दो और बिल्डिंग को शामिल करने की योजना बना रही है, जो चेन्नई के पास ही स्थित हैं। इसके अलावा कंपनी कर्नाटक के बेंगलुरू में एक रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर तैयार करना चाहती है। इससे साफ होता है कि कंपनी भारत में आईफोन के प्रोडक्ट को बड़े स्तर पर तैयार करने की योजना बना रही है। इसकी जानकारी ET ने सूत्रों के हवाले से शेयर की है। news और पढें: Flipkart सेल में फिर ढेर हुई iPhone 16 Pro की कीमत, अब इतने कम में खरीदें

चेन्नई के पास मौजूद है आईफोन प्रोडक्शन फैक्ट्री

बताते चलें कि चेन्नई के पास स्थित श्रीपेरुमबुदुर में Foxconn Hon Hai Technology India facility मौजूद है। रिपोर्ट में बताया है कि फॉक्सकॉन ने बड़े स्तर पर संकेत दिए हैं कि वह दो और बिल्डिंग के लिए काम शुरू करने जा रहे हैं। इस प्लान के बारे में सभी अप्रूवल मिलने के बाद इसकी विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इससे साफ संकेत मिलते हैं कि भारत में आईफोन के प्रोडक्शन में विस्तार किया जा सकता है।

Apple के CEO टिम कुक ने किया ऐप्पल स्टोर का उद्घाटन

बताते चलें कि भारत में एक दिन पहले यानी 18 अप्रैल को Apple के CEO टिम कुक ने भारत में Apple Store की शुरुआत की है। यह भारत का पहला स्टोर है और इसके दरवाजे खुद टिम कुक ने ओपेन किए और भारतीयों का स्वागत किया। इस स्टोर में ऐप्पल के सभी प्रोडक्ट रेंज एक ही जगह पर देखी जा सकती है। इसके साथ ही उनका एक्सपीरियंस और उनसे जुड़े सवाल को भी पूंछा जा सकता है।