Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 10, 2023, 01:06 PM (IST)
Apple के iPhone दुनिया के बेस्ट और पॉपुलर स्मार्टफोन्स में से एक हैं। इन मोबाइल फोन को हर साल कुछ बदलावों के साथ लॉन्च किया जाता है। ऐसे में ज्यादातर लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि आखिर क्यों आईफोन को हर लॉन्च किया जाता है। जाहिर है कि आपके मन में भी कभी-न-कभी यह सवाल जरूर उठा होगा, तो आज आपको इसका जवाब हमारी इस खबर में मिलने वाला है। आइए जानते हैं… और पढें: iPhone 14 पर मिल रही दिल खुश करने वाली Deal, 45 हजार से कम में A15 और 12MP कैमरे वाला आईफोन ले आएं घर
हाल ही में Brut द्वारा आयोजित किए गए एक इंटरव्यू में Apple के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) से हर साल आईफोन की लॉन्चिंग को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया कि मुझे लगता है कि हर साल लोगों के लिए आईफोन पेश करना बहुत अच्छी बात है। इनके जरिए लोग नई तकनीक से जुड़ेंगे। उन्होंने आगे कहा कि लोग अपने पुराने फोन के बदले नया फोन ले सकते हैं। और पढें: Apple Vision Pro हुआ अपग्रेड, M5 चिप के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी, इतनी है कीमत
यदि फोन वर्किंग कंडीशन में है, तो हम उसे दोबारा बेच देते हैं। क्योंकि मार्केट में एक वर्ग ऐसा भी है, जो पुराने आईफोन इस्तेमाल करता है। इसके अलावा, जो डिवाइस पूरी तरह से खराब हो जाते हैं, उनके पार्ट्स का इस्तेमाल नए आईफोन बनाने में किया जाता है।
टिम कुक का कहना है कि Apple उन कंपनियों में से एक है जो पर्यावरण के प्रति जागरूक है। हर आईफोन को इस तरह बनाया जाता है, जिससे एनवायरमेंट को नुकसान न हो। कंपनी का लक्ष्य साल 2030 तक सभी प्रोडक्ट्स में पूरी तरह से कार्बन न्यूट्रल का इस्तेमाल करना है। आपको बता दें कि इस साल लॉन्च हुई स्मार्टवॉच 100 प्रतिशत कार्बन न्यूट्रल है।
एप्पल ने पिछले महीने सितंबर में iPhone 15 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च किया था। इस लाइनअप में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को शामिल किया गया है। आईफोन 15 और 15 प्लस स्मार्टफोन सुपर रेटिना डिस्प्ले व 48MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। इनमें Dynamic Island और A16 Bionic चिप दी गई है।
अब प्रो मॉडल की बात करें, तो प्रो और प्रो मैक्स में 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इन स्मार्टफोन में A17 Pro बायोनिक चिपसेट और दमदार बैटरी मिलती है। इसके अलावा, सीरीज के सभी फोन में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।