
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 23, 2025, 02:48 PM (IST)
upcoming Apple Products
Apple अपनी सबसे फेमस प्रोडक्ट लाइन iPhone की 20वीं सालगिरह 2027 में सेलिब्रेट करने वाला है। इस खास मौके पर कंपनी एक नया iPhone लॉन्च करने वाली है, जो डिजाइन और फीचर्स दोनों में पुराने iPhone से अलग होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple ‘iPhone 20’ नाम का खास मॉडल ला सकता है, जो पूरी iPhone सीरीज के लिए बहुत अहम होगा। इसके अलावा कंपनी 2027 की पहली छमाही में ‘iPhone 18e’ भी लॉन्च करेगी। इसका मतलब है कि Apple अब पुराने तरीके और नाम रखने के सिस्टम से हटकर कुछ नया करने वाला है। और पढें: Apple iPhone Fold की लॉन्चिंग टली, अब 2027 में आ सकता है कंपनी का पहला फोल्डेबल, लीक में हुआ खुलासा
Omdia की रिपोर्ट के अनुसार, वरिष्ठ विश्लेषक हेओ मू-योल ने बताया कि Apple अपनी 20वीं सालगिरह को खास बनाने के लिए नाम रखने का तरीका बदलने वाला है। यानी कंपनी सीधे ‘iPhone 20’ लॉन्च करेगी, ‘iPhone 19’ को छोड़कर। यह वही तरीका है जैसा 2017 में Apple ने ‘iPhone X’ लॉन्च करते समय किया था, जो 10वीं सालगिरह का प्रतीक था। इसके बाद 2018 में कंपनी ने ‘iPhone XS’, ‘XS Max’ और ‘XR’ लॉन्च किए थे। इस बार भी Apple का मकसद 20 साल पूरे होने पर एक ऐसा iPhone लाना है जो टेक्नोलॉजी और डिजाइन दोनों में अलग हो। और पढें: दो iPhone Air को जोड़कर बनाए गए डिवाइस जैसा दिखेगा Foldable iPhone, लीक में हुआ खुलासा
Apple ने अब तक अपने फ्लैगशिप iPhones को हर साल सितंबर में लॉन्च किया है, यह परंपरा 2012 में ‘iPhone 5’ से शुरू हुई थी, लेकिन 2027 में यह सिलसिला टूट सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ‘iPhone 20’ और ‘iPhone 18e’ को साल की पहली छमाही में लॉन्च करेगी। वहीं बाकी मॉडल जैसे ‘iPhone 20 Air’, ‘iPhone 20 Pro’ और ‘iPhone 20 Pro Max’ साल के दूसरे हिस्से में पेश किए जाएंगे। यह दो-स्टेप वाला लॉन्च प्लान Apple के लिए पहली बार होगा। इसका मतलब है कि कंपनी अब पूरे साल यूजर्स को नए प्रोडक्ट्स से जोड़े रखने की योजना बना रही है। और पढें: Apple ला रहा बड़े डिस्प्ले वाला फोल्डेबल फोन! Samsung की बढ़ेगी टेंशन
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि Apple 2027 में अपना दूसरा फोल्डेबल फोन ‘iPhone Fold 2’ भी लॉन्च करेगा। इसका पहला वर्जन ‘iPhone Fold’ 2026 में आने की उम्मीद है, जो एप्पल का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा। इसके अलावा 2026 में कंपनी ‘iPhone 18’ का बेस मॉडल लॉन्च नहीं करेगी। यानी अगले साल हमें केवल ‘iPhone 18 Pro’, ‘iPhone 18 Pro Max’, ‘iPhone 18 Air’ और ‘iPhone Fold’ देखने को मिलेंगे। इस तरह 2027 एप्पल के लिए बेहद खास साल साबित हो सकता है जब कंपनी एक साथ 20वीं सालगिरह मनाएगी और अपने अब तक के सबसे इनोवेटिव iPhones पेश करेगी।