Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 19, 2025, 04:23 PM (IST)
iPhone 17 Air price leaked ahead of launch. Check here. (Image Credits: Majin Bu)
Apple iPhone 17 सीरीज का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, आईफोन 17 सीरीज लॉन्च से पहले iPhone 18 सीरीज से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी iPhone 18 सीरीज को 2026 और 2027 दोनों साल में लॉन्च करने वाली है। दरअसल, साल 2026 के सेकेंड हाफ में कंपनी इस सीरीज के तहत कुछ फोन को लॉन्च करेगी, वहीं कुछ फोन को साल 2027 के फर्स्ट हाफ में लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026 शुरू होने से पहले टॉप डील्स का हुआ खुलासा, सिर्फ इतने में मिलेगा iPhone 17 Pro
ET News की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में iPhone 17 सीरीज लॉन्च से पहले iPhone 18 सीरीज को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है। लीक रिपोर्ट की मानें, तो आईफोन 17 के बाद Apple कंपनी iPhone 18 सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर स्पेशल प्लानिंग कर सकती है। रिपोर्ट की मानें, तो इस बार कंपनी आईफोन 18 सीरीज को दो हिस्सों में लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज को कंपनी साल 2026 और 2027 दोनों ही सालों में लॉन्च कर सकती है। और पढें: iPhone 17 हुआ 4000 रुपये सस्ता, Amazon-Flipkart नहीं बल्कि यहां मिलेगा Offer
लीक के मुताबिक, iPhone 18 सीरीज के कुछ मॉडल्स को साल 2026 के सेकेंड हाफ में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, कुछ मॉडल्स को 2027 के फर्स्ट हाफ में लेकर आया जा सकता है। कंपनी 2026 के सेकेंड हाफ में iPhone 18 Air, iPhone 18 Pro व iPhone 18 Pro Max को लेकर आ सकती है। वहीं, 2027 के फर्स्ट हाफ में iPhone 18 और iPhone 18e को लेकर आया जा सकता है। और पढें: iPhone 18 Pro की डिस्प्ले में होगा अब तक का सबसे बड़ा बदलाव, लीक में हुआ खुलासा
ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सभी डिटेल्स रिपोर्ट में लीक की गई है। फिलहाल, कंपनी ने इससे जुड़ी ऑफिशियल जानकारी रिवील नहीं की है। लीक रिपोर्ट से यह खुलासा हो गया है कि iPhone 17 सीरीज के बाद iPhone 18 सीरीज का इंतजार करने वाले फैन्स को झटका लग सकता है। इन्हें बेस आईफोन 18 मॉडल के लिए थोड़ा लंबा इंतजार करन पड़ेगा। लीक के मुताबिक, आईफोन 18 को 2027 में लॉन्च किया जा सकता है।