
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 18, 2025, 05:32 PM (IST)
iPhone
Photo Credit: AppleTrack
Apple अपने iPhone लॉन्च साइकल में सालों बाद बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अगले साल यानी 2026 के सितंबर इवेंट में बेस मॉडल iPhone 18 लॉन्च नहीं करेगी। यह खबर तब सामने आई है जब अगले महीने iPhone 17 सीरीज का लॉन्च होना है और लोग उसके इंतजार में हैं। आमतौर Apple हर साल सितंबर में अपने नए iPhone लॉन्च करता है। लेकिन इस बार योजना बदल गई है। अब कंपनी अपने पहले Foldable iPhone पर ध्यान दे रही है। इसी कारण बेस iPhone 18 की लॉन्चिंग अभी टाल दी गई है। और पढें: Apple iPhone 18 सीरीज 2026 और 2027 दोनों साल होगी लॉन्च! लीक रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
ETNews की रिपोर्ट के अनुसार, फोल्ड होने वाला नया iPhone आने के बाद iPhone 18 की सीरीज में कुल 5 मॉडल हो जाएंगे। Apple को लगता है कि इतने सारे मॉडल एक साथ लॉन्च करना सही नहीं है। इसलिए सितंबर 2026 में कंपनी सिर्फ 4 मॉडल पेश करेगी…
वहीं बेस iPhone 18 और iPhone 18e की लॉन्चिंग 2027 की शुरुआत तक टाल दी जाएगी। इस बीच कंपनी iPhone 17e को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च करने की योजना बना रही है।
Apple हमेशा से कम मॉडल लॉन्च करने की स्ट्रेटेजी अपनाता है ताकि यूजर्स आसान ऑप्शन मिल सकें। इस साल कंपनी iPhone 17 सीरीज में बड़ा बदलाव कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone 17 Plus मॉडल अब नहीं आएगा। उसकी जगह Apple एक बहुत पतला iPhone 17 Air लाएगा। यह फोन सिर्फ 5.5 mm मोटा होगा और अब तक का सबसे पतला iPhone होगा।
Apple लंबे समय तक Foldable फोन मार्केट में नहीं था, जबकि Samsung ने 2019 में Galaxy Fold लॉन्च किया था। अब Apple भी 2026 में Foldable iPhone लाने वाला है। JP Morgan की रिपोर्ट के अनुसार, यह फोन “बुक-स्टाइल” डिजाइन में होगा, मतलब Samsung Z Fold की तरह। इसमें 7.8 इंच का अंदर वाली डिस्प्ले और 5.5 इंच की बाहर वाली डिस्प्ले होगी। खास बात यह है कि इसमें Face ID की जगह Touch ID हो सकता है, ताकि स्क्रीन इस्तेमाल करना आसान हो। साथ में इसमें डुअल रियर कैमरा भी होगा। इसकी कीमत लगभग 1,999 डॉलर (करीब 1,74,799 रुपये) हो सकती है। यह फोन सीधे Samsung Z Fold 7 को टक्कर देगा।