Apple की नेक्स्ट जनरेशन iPhone 15 सीरीज लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है। कहा जा रहा है कि कंपनी इस साल सितंबर महीने में इस सीरीज को कई अपग्रेड के साथ लॉन्च करने वाली है। आईफोन लवर्स अपकमिंग आईफोन में आने वाले हर एक छोटे-बड़े अपग्रेड को जानने में काफी उत्सुक रहते हैं। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में सामने आई जानकारी आपके एक्साइटमेंट लेवल को दोगुना बढ़ा देने वाली है। रिपोर्ट की मानें, तो एप्पल कंपनी आईफोन 15 लाइनअप में नई Qi2 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट को पेश करने वाली है। इसके लिए Apple MagSafe सर्टिफिकेशन चार्जर की जरूरत नहीं होगी। Also Read - Apple iPhone 16 Pro, 16 Pro Max में मिलेगा बड़ा डिस्प्ले और कई धांसू फीचर्स
ChargerLAB की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानाकरी दी गई है कि Apple iPhone 15 मॉडल्स नए Qi2 चार्जिंग स्टैंडर्ड के साथ 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे। इसका मतलब यह है कि नए लाइनअप के साथ यूजर्स को 15W फास्ट वायरलेस चार्जिंग स्पीड के लिए MagSafe चार्जर की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आईफोन यूजर्स थर्ड-पार्टी चार्जर के जरिए भी फास्ट वायरलेस चार्जिंग स्पीड पा सकेंगे। Also Read - Apple iPhone 15 लाइनअप में सिर्फ eSIM वर्जन मिलेगा, जानें क्या होगा फायदा और नुकसान
आपको बता दें, एप्पल अभी आईपोन मॉडल्स में 7.5W और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट प्रोवाइड करता है। MagSafe सर्टिफाइड चार्जर के जरिए एप्पल यूजर्स को 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जबकि नॉन-MagSafe वायरलेस चार्जर के जरिए 7.5W तक की वायरलेस चार्जिंग मिलती है। Also Read - Apple फैंस होंगे मायूस, iPhone 15 Pro की परफॉर्मेंस हो सकती है उम्मीद से कम
Apple MagSafe चार्जर की कीमत की बात करें, तो यह $16 (लगभग 1,300 रुपये) का आता है। वहीं, नए Qi2 वायरलेस चार्जर को लेकर कहा जा रहा है कि इसकी कीमत MagSafe चार्जर की तुलना में काफी कम होगी। कहा जा रहा है कि Qi2 चार्जर सभी आईफोन मॉडल में वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
iPhone 15 सीरीज से जुड़ी अन्य डिटेल्स
iPhone 15 सीरीज इस साल सितंबर में लॉन्च हो सकती है। इस सीरीज के साथ कंपनी लाइटनिंग पोर्ट की जगह USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट देगी। इसके अलावा, इस लाइनअप के सभी फोन में Dynamic Island दिया जाएगा। iPhone 15 और iPhone 15 Plus फोन A16 Bionic से लैस होंगे। वहीं सीरीज के प्रो वेरिएंट में A17 Bionic प्रोसेसर दिया जा सकता है। सीरीज के टॉप-एंड मॉडल iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में नया एक्शन बटन और एक यूनिफाइड बटन दिया जा सकता है। लीक की मानें, तो आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस होंगे, जबकि प्रो वेरिएंट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।