Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 28, 2023, 08:00 PM (IST)
Apple iPad Pro दुनिया के पॉपुलर प्रीमियम टैबलेट्स में से एक है। Apple इस वक्त iPad Pro के अपग्रेडेड मॉडल को ग्लोबल बाजार में उतारने की योजना बना रहा है। इस ही बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे अपकमिंग आईपैड प्रो की लॉन्चिंग का पता चला है। साथ ही, यह भी जानकारी मिली है कि टैब में बड़े डिस्प्ले के साथ पावरफुल चिपसेट दिया जा सकता है। इसके अलावा, iPad Pro के लिए Magic Keyboard को भी नए डिजाइन के साथ पेश करने की तैयारी चल रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने पिछले साल आईपैड प्रो 2022 को पेश किया था। इस टैब में 12.9 इंच के डिस्प्ले से लेकर दमदार बैटरी और कैमरा तक दिया गया है। और पढें: Apple iPad Air और iPad Pro भारत में लॉन्च, मिलेंगे 13 इंच स्क्रीन और M4 चिप जैसे धाकड़ फीचर्स
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्क गुरमान का कहना है कि iPad Pro के अपग्रेडेड वर्जन को अगले साल 2024 में लॉन्च किया जाएगा। इसके मॉडल 11 इंच और 13 इंच स्क्रीन साइज में उपलब्ध होंगे। इनमें OLED डिस्प्ले मिलेगा। बता दें कि इस टाइप की स्क्रीन यूजर फ्रेंडली होती है और इससे आंखों को नुकसान नहीं पहुंचता है। गुरमान ने बताया कि नेक्स्ट जनरेशन वाले iPad मॉडल में M3 चिप दी जा सकती है। और पढें: Apple लवर्स की मौज, इस हफ्ते कई नए डिवाइस हो सकते हैं पेश!
इसके अलावा, यह प्रोसेसर कंपनी के लैपटॉप और कंप्यूटर में भी मिल सकता है। इससे डिवाइस की परफॉरमेंस बेहतर होगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक अगले साल लॉन्च होने वाले आईपैड प्रो को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि मैजिक की-बोर्ड को भी नया डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा, की-बोर्ड में कई कीज को भी दी जाएंगी, जो यूजर्स के काम को आसान बनाएंगी।
Apple ने अभी तक iPhone 15 सीरीज की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज को 13 सितंबर को पेश किया जा सकता है। इस लाइनअप के तहत iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को उतारा जा सकता है।
इन सभी स्मार्टफोन में सुपर रेटिना डिस्प्ले दिया जा सकता है। आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस में डुअल रियर कैमरा मिलने की संभावना है, जबकि प्रो वेरिएंट में तीन कैमरे दिए जा सकते हैं। इसके अलावा, हैंडसेट्स में USB-C पोर्ट भी मिल सकता है।