अमेरिकन कंपनी एप्पल (Apple) ने पिछले साल M2 प्रोसेसर के साथ iPad Pro को ग्लोबली लॉन्च किया था। अब कंपनी अपने नए आईपैड प्रो पर काम कर रही है। इस ही बीच अपकमिंग टैबलेट से जुड़ी कई रिपोर्ट्स सामने आई, जिससे इसके फीचर्स का पता चला। अब टिप्सटर ने आईपैड प्रो के डिस्प्ले और प्रोसेसर की डिटेल साझा की है। Also Read - अब iPhone भी होगा 'अल्ट्रा', लीक हो गई डिटेल
14.1 इंच की बड़ी स्क्रीन से होगा लैस
गैजेट 360 की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि टिप्स्टर 941 का दावा है कि अपकमिंग आईपैड प्रो 14.1 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz होगा। इसमें पावर देने के लिए M3 Pro चिपसेट दी जा सकती है। वहीं, यह टैब अपकमिंग iPadOS 17 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसके अलावा, किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है। Also Read - Apple को डेटा लीक की टेंशन, चैट GPT और AI टूल्स के यूज पर लगाई रोक
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि इस अपकमिंग टैबलेट को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत प्रीमियम रेंज में होने की संभावना है और इसे कई कलर ऑप्शन में पेश उपलब्ध कराया जा सकता है। हालांकि, एप्पल ने अभी तक अगामी आईपैड प्रो की लॉन्चिंग से जुड़ा कोई अपडेट नहीं दिया है। Also Read - Apple ने इन बदलावों के साथ रोल आउट किया iOS 16.5 OS अपडेट, जानें कैसे करें डाउनलोड
ऐसे हो सकते हैं अन्य फीचर्स
पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग iPad Pro में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी और रियर में सिंगल कैमरा दिया जा सकता है, मगर इसके लेंस की जानकारी नहीं मिली है। इसके अलावा, यह टैब वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और लाइटनिंग पोर्ट से लैस हो सकता है।
iPad Pro (2022) की डिटेल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एप्पल के पोर्टफोलियो में इस समय 11 इंच और 12.9 इंच के आईपैड प्रो मौजूद हैं। इनकी कीमत क्रमश: 81,900 रुपये और 1,12,900 रुपये रखी गई है। इस टैबलेट को ऑफिशियल वेबसाइट, स्टोर और अमेजन व फ्लिपकार्ट जैसे शॉपिंग प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है।
अब इस टैब के फीचर पर नजर डालें, तो यह Liquid Retina डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रेजलूशन 1,688×2,388 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसको ProMotion का साथ भी मिला है। इसके अलावा, टैबलेट में M2 प्रोसेसर के साथ-साथ ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और चार्जिंग पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी स्पेक्स दिए गए हैं।
कंपनी ने आईपैड प्रो के अलावा MacBook Pro को भी लॉन्च किया था। इस लैपटॉप में 14 इंच की स्क्रीन मिलती है। इसके अलावा, लैपटॉप में M2 Pro प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, इस मैकबुक प्रो की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है।