
Apple iPad Mini 2024 फाइनली भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का नया कॉम्पैक्ट टैबलेट है, जो कि कई शानदार फीचर्स से लैस है। इस टैब में कंपनी ने iPhone 15 Pro मॉडल वाली A17 Pro चिप दी है। इसके अलावा, टैब में 8.3 इंच Liquid Retina डिस्प्ले दिया गया है। इसमें दो Wifi और cellular वेरिएंट पेश किया गया है। इस टैब में आपको Apple Pencil Pro का भी सपोर्ट मिलेगा। iPad Mini 2024 के बैक में 12MP का वाइड कैमरा मिलता है। आइए जानते हैं टैब की कीमत, उपब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स।
कंपनी ने Apple iPad Mini 2024 को दो मॉडल्स में पेश किया है। Wifi मॉडल की बात करें, तो इसकी कीमत 49,900 रुपये है। वहीं Cellular मॉडल को 64,900 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। आईपैड के लिए प्री-ऑर्डर आज से ही ओपन हो गए हैं, जबकि सेल 23 अक्टूबर से लाइव होगी।
-8.3 इंच का Liquid Retina डिस्प्ले
-A17 Pro चिप
-128GB, 256GB और 512GB ऑप्शन
-Apple Pencil Pro सपोर्ट
फीचर्स की बात करें, तो Apple iPad Mini 2024 में 8.3 इंच का Liquid Retina डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 2266 x 1488 पिक्सल है। iPad mini (7th Gen) को A17 Pro चिप के साथ पेश किया गया है, जिसमें आपको 3 स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे। इसमें 128GB, 256GB और 512GB ऑप्शन मौजूद है। इसमें Apple Pencil Pro का भी सपोर्ट मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए आईपैड में 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है, जिसके साथ ट्रू टोन फ्लैश मिलता है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए टैब में 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद है। ऑडियो के लिए इसमें डुअल माइक्रोफोन दिए गए हैं, जिसमें स्टीरियो स्पीकर्स का सपोर्ट मिलता है। इसमें टच आईडी भी मौजूद है। इसमें कई Apple Intelligence (AI) फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें राइटिंग टूल, सिरी, मैमोरी, ChatGPT जैसे कई सपोर्ट मौजूद है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language