05 Sep, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Apple iOS 18 में होंगे बड़े बदलाव, मिल सकते हैं कई AI फीचर्स

Apple iOS 18 को कई नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम को AI इंटीग्रेटेड फीचर्स के साथ लाने पर काम कर रही है।

Published By: Mona Dixit

Published: Oct 26, 2023, 10:21 AM IST

iOS 16
Image: Apple

Story Highlights

  • Apple iOS 18 में कई AI फीचर्स मिल सकते हैं।
  • नए फीचर्स सिरी और मैसेज में कई सुधार करें।
  • iOS 18 को अगले साल के अंत में लॉन्च किया जाएगा।

Apple के नेकस्ट जेनरेशन ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 को कई बदलावों के साथ लाया जाएगा। Artificial Intelligence (AI) का चलन समय के साथ-साथ बढ़ता जा रहा है। इसको देखते हुए एप्पल अगले साल अपने iOS के अगले वर्जन में टेक्नोलॉजी को इंटीग्रेट करने के तरीकों पर काम कर रहा है। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने पिछले हफ्ते अपने पावर ऑन न्यूजलेटर में लिखा था कि एप्पल अधिक से अधिक ऐप्स में AI को इंटीग्रेटेड करना चाहता है। इसके अलावा, यह टेक्नोलॉजी कंपनी के अपकमिंग iOS 18 में भी बड़े लेवल पर देखने को मिल सकती है। आइये, iOS 18 में मिलने वाले फीचर्स के बारे में डिटेल में जानते हैं।

Apple iOS 18 में होंगे कई बड़े बदलाव

Apple ने इस महीने अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। इसके बाद से iOS 18 को लेकर खबरे आने लगी हैं। Apple एनालिस्ट Gurman के अनुसार, AI को आंतरिक रूप से एक बहुत बड़ी चूक माना जा रहा है, क्योंकि Microsoft और Google पहले ही अपने कई प्रोडक्ट को इस टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट कर चुके हैं।

iOS 18 में कुछ बड़े AI बेस्ड बदलाव देखने को मिल सकते हैं। गुरमन के अनुसार, Apple जेनरेटिव AI पुश पर प्रति वर्ष लगभग 1 बिलियन डॉलर (लगभग 8300 करोड़ रुपये) खर्च करने के लिए तैयार है।

सिरी और मैसेज में होगा सुधार

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, नई सुविधाओं को सिरी और मैसेज दोनों ऐप में सुधार करना चाहिए। सुधार में दोनों ऐप्स सावालों और ऑटो-पूर्ण वाक्यों को कैसे फील्ड कर सकते हैं, यह होना जरूरी है।

उन्होंने आगे यह भी बताया है कि जेनेरिक AI को कंपनी के वॉयस असिस्टेंट सिरी में अच्छी तरह इंटीग्रेट किया जाएगा। रिपोर्ट Xcode में AI के इंटीग्रेटेड के बारे में भी बाताया गया है। इसका यूज macOS, iOS, iPadOS, watchOS, tvOS और VisionOS के लिए सॉफ्टवेयर डेवलप करने के लिए किया जा सकता है।

TRENDING NOW

कब लॉन्च होगा iOS 18?

iOS 18 को अगले साल के अंत में लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ आने वाले सटीक फीचर्स तो लॉन्चिंग के दौरान ही पता चलेंगे। हालांकि, समय के साथ-साथ इससे संबंधित और भी खबरें आती रहेंगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Tags

Apple

Select Language