comscore

Apple iOS 17 में मिलेंगे कई नए फीचर्स, यूजर एक्सपीरियंस होगा बेहतर!

Apple अपने अपकमिंग मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में बड़े बदलाव करने की तैयारी में है। सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, iOS 17 में टेक कंपनी यूजर्स के लिए नेक्स्ट जेनरेशन इकोसिस्टम पर बेस्ड फीचर दे सकती है।

Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Mar 27, 2023, 05:09 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple का नया मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम जून में लॉन्च होगा।
  • iOS 17 में पिछले वर्जन के मुकाबले नए फीचर्स जोड़े जाएंगे।
  • इस ऑपरेटिंग सिस्टम को iPhone 14 सीरीज समेत कई पुरानी सीरीज के लिए रोल आउट किया जाएगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple इस साल आयोजित होने वाले WWDC 2023 में अपने अपकमिंग मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 रिलीज कर सकता है। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल का डेवलपर्स कांफ्रेंस WWDC 2023 जून के पहले सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। iOS 17 के फीचर्स के बारे में एक नई लीक रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि iOS 17 में अमेरिकी कंपनी iOS 16 के मुकाबले कई नए फीचर्स जोड़ने जा रही है, जिसका यूजर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। Apple के इस अपकमिंग मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को नेक्स्ट जेनरेशन टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम के आधार पर डेवलप किया जा रहा है। news और पढें: Apple iOS 17.3 Update: iPhone चोरी होने पर अब नहीं होगी टेंशन, आ गया गजब सिक्योरिटी फीचर

जुड़ेंगे कई नए फीचर्स

ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने एप्पल के अपकमिंग iOS 17 को लेकर एक जानकारी शेयर की है। रिपोर्ट के मुताबिक, जून 2023 में एप्पल अपने डिवाइसेज के लिए इस ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट जारी कर सकता है, जिसमें पिछले वर्जन के मुकाबले कई अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे। इसमें पिछले वर्जन की दिक्कतों को दूर करने के साथ-साथ ये नए फीचर्स जोड़े जाएंगे। news और पढें: Apple iOS 17.3 अपडेट की रोलआउट डेट हो गई लीक, मिलेंगे Stolen Device Protection जैसे धांसू फीचर्स!

iOS 17 में स्मार्टफोन के ओवरऑल परफॉर्मेंस को इंप्रूव करने के साथ-साथ CarPlay एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया जाएगा। यही नहीं, iPhone में एप्पल के वॉइस असिस्टेंट Siri को भी अपग्रेड किया जाएगा। साथ ही, साइड लोडिंग ऐप्स और अल्टर्नेटिव ऐप स्टोर का सपोर्ट भी मिलेगा। वहीं, एप्पल नेक्स्ट जेनरेशन डिवाइसेज को देखते हुए इसमें रियलिटी हेडसेट सपोर्ट समेत कई स्मार्ट फीचर जोड़ने वाला है। news और पढें: iOS 17.1 में मिलेंगे 7 नए फीचर, दूर होंगी कई दिकक्तें

इन डिवाइसेज के लिए होगा रोल आउट

iOS 17 में और कौन से नए फीचर्स जोड़े जाएंगे, इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं शेयर की गई है। एप्पल इस ऑपरेटिंग सिस्टम को अपने लेटेस्ट iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के अलावा iPhone SE 3 समेत पुरानी जेनरेशन के iPhones के लिए भी रोल आउट करेगा। एप्पल की अपकमिंग iPhone 15 Series इस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 के साथ लॉन्च होगी।

एप्पल का अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम पिछली जेनरेशन के iOS के मुकाबले ज्यादा सिक्योर होगा। यही नहीं, इस ऑपरेटिंग सिस्टम में कई ऐसे बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसकी वजह से डिवाइस की ओवरऑल परफॉर्मेंस बेहतर होगी।