iOS 17.1 में मिलेंगे 7 नए फीचर, दूर होंगी कई दिकक्तें

October 18, 2023

Harshit Harsh

Apple ने iPhone यूजर्स के स्क्रीन में आ रही दिकक्तें और कई बग्स को फिक्स करने के लिए नया iOS 17.1 अपडेट रिलीज किया है।

iOS 17.1 के साथ यूजर्स को अपने पसंदीदा गानों को अपनी लाइब्रेरी में एड करने और पर्सनलाइज्ड सजेशन मिलेगा।

इसके अलावा यूजर्स को iPhones में नया AirDrop फीचर मिलेगा, जिसके जरिए फाइल तेजी से ट्रांसफर होगी।

यही नहीं, नए अपडेट के साथ एप्पल वॉच में नेम ड्रॉप फीचर मिलेगा यानी कॉन्टैक्ट को वॉच के जरिए ट्रांसफर किया जा सकेगा।

इसके अलावा iPhones में पॉकेट प्रोटेक्शन फीचर मिलेगा, जो एक्सीडेंट के समय कैमरा फ्लैश लाइट ऑन कर देगा।

साथ ही, iPhone 15 Pro मॉडल्स में फ्लैशलाइट इंडिटेकर फीचर डायनैमिक आईलैंड के साथ मिलेगा।

अमेरिकी यूजर्स के लिए नए अपडेट के साथ वॉलेट फीचर जोड़ा जाएगा।

एप्पल इस नए अपडेट के साथ Apple Pencil में USB type C का सपोर्ट दे रहा है।

Thanks For Reading!

Apple का प्रीमियम IPad हुआ सस्ता, जानें नई कीमत

अगली वेब स्टोरी देखें.