Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 16, 2023, 05:16 PM (IST)
अमेरिकन टेक जाइंट Apple ने इस साल WWDC इवेंट के दौरान iOS 17 को ऑफिशियली लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस सॉफ्टवेयर का बीटा 6 अपडेट रिलीज कर दिया है। इस सॉफ्टवेयर के तहत प्लेटफॉर्म पर आए बग्स को ठीक किया गया है। इसके अलावा, अपडेट के जरिए दो बड़े बदलाव भी किए गए हैं। आइए नीचे खबर में जानते हैं… और पढें: Apple के iPhone 17 और MacBook Air अब मिलेंगे सस्ते, शुरू हुआ हॉलिडे सीजन ऑफर
9to5mac ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कंपनी ने कुछ दिन पहले बीटा अपडेट रिलीज कर एंड कॉल बटन को Lower राइट कॉर्नर में लोकेट किया था। इसके बाद यूजर्स को कॉल एंड करने में काफी परेशानी हुई। यही वजह है कि अब आईओएस 17 बीटा 6 अपडेट के जरिए एंड कॉल बटन को दोबारा सेंटर में लाया गया है। और पढें: Apple App Store Award 2025: Tiimo ऐप को मिला बेस्ट ऐप का खिताब, Cyberpunk 2077 गेम बना नंबर वन, देखें लिस्ट
iOS 17 के बीटा 6 अपडेट के तहत iMessage में बदलाव किया गया है। यूजर्स जब ‘+’ बटन पर टैप करेंगे, तो उन्हें फोटो पिकर का विकल्प दिखाई देगा, जिससे वह आसानी से फोटो सेंड कर सकेंगे। इससे पहले आई-मैसेज में फोटो सेंड करने के लिए लंबा-चौड़ा प्रोसेस फॉलो करना पड़ता था। और पढें: Apple Watch अब पहले ही दे देगी हाई BP का अलर्ट, आया हाइपरटेंशन नोटिफिकेशन फीचर
कंपनी ने नए बीटा सॉफ्टवेयर अपडेट के तहत प्लेटफॉर्म में आए बग्स को ठीक किया है। इसके साथ ही परफॉर्मेंस में भी सुधार किया गया है।
एप्पल ने अभी तक iOS 17 की स्टेबल लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है, लेकिन अब तक आई लीक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस अपडेट को सितंबर के तीसरे हफ्ते में रोलआउट किया जाएगा।
याद दिला दें कि iOS 17 सॉफ्टवेयर को जून में लॉन्च किया गया था। इसमें कॉन्टैक्ट पोस्टर को जोड़ा गया, जिसमें मेमोजी का भी उपयोग किया जा सकता है। इसके साथ ही नए सॉफ्टवेयर में लाइव वॉइसमेल और रियल टाइम ट्रांसक्रिप्शन फीचर को ऐड किया गया। इसके अलावा, iMessage को अपग्रेड कर लाइव स्ट्रीकर और इमोजी जैसे फीचर का सपोर्ट दिया गया।
आपको बता दें कि एप्पल अगले महीने सितंबर में आईफोन 15 सीरीज को ग्लोबली पेश करने की तैयारी कर रहा है। इस लाइनअप में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को ऐड किया जा सकता है। इन सभी स्मार्टफोन में A16 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा, अपकमिंग मोबाइल फोन में एचडी डिस्प्ले से लेकर पावरफुल बैटरी तक मिल सकती है।
आईफोन 14 को पिछले साल लॉन्च किया गया था। भारत में इस फोन की कीमत 79,990 रुपये से शुरू होती है। इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 12MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके अलावा, फोन में लेटेस्ट iOS अपडेट का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, आईफोन 14 की बैटरी फुल चार्ज में 20 घंटे तक चलती है।