03 Sep, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WWDC 2023: Apple यूजर्स को नहीं होगी प्राइवेसी और सिक्योरिटी की टेंशन, आए कई नए फीचर्स

Apple ने कल हुए WWDC में आईफोन, आईपैड, iWatch के लिए कई सेफ्टी और सिक्योरिटी फीचर्स पेश किए हैं। अब सफारी और iMessage का यूज करते समय नहीं होगी प्राइवेसी की टेंशन।

Published By: Mona Dixit

Published: Jun 06, 2023, 11:40 AM IST

Apple Privacy and Security

Story Highlights

  • WWDC 2023 में एप्पल डिवाइस के लिए कई प्राइवेसी और सिक्योरिटी फीचर्स पेश किए गए हैं।
  • सफारी प्राइवेट ब्राउंजिंग को भी अपडेट मिला है।
  • iMessages ऐप के लिए भी अपडेट के साथ नए प्राइवेसी फीचर आए हैं।

WWDC 2023 में Apple ने सॉफ्टवेयर के साथ-साथ कई हार्डवेयर प्रोडक्ट भी लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इवेंट में iOS 17 के अलावा tvOS 17, WatchOS 10 और macOS Sonoma से भी पर्दा उठा दिया है। नए अपडेट में आईफोन, आईपैड और Apple Watch के लिए नए-नए फीचर्स आए हैं। इवेंट में कंपनी ने अपने लेटेस्ट प्राइवेसी और सिक्योरिटी इनोवेशन्स को भी पेश किया है। इसमें सफारी प्राइवेट ब्राउजिंग, कम्युनिकेशन सेफ्टी और लॉकडाउन मोड के साथ-साथ ऐप प्राइवेसी में सुधार शामिल हैं। आइये, एप्पल डिवाइस को मिलने वाले नए प्राइवेसी फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Safari प्राइवेट ब्राउजिंग को मिला अपडेट

Apple Safari ने कई साल पहले प्राइवेट ब्राउजिंग को पेश किया था। इस साल इसे बड़ा अपडेट मिला है। अब एप्पल का ब्राउजर और भी सुरक्षित हो गया है। यह ट्रैकर्स से अधिक प्रोटकेशन देगा।

लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का यूज करके एडवांस ट्रैकिंग और फिगरप्रिंटिंग सेफ्टी फीचर वेबसाइट्स को यूजर्स के डिवाइस को ट्रैक करने या पहचानने से रोकने में मदद करता है। सफारी में प्राइवेट ब्राउजिंग मोड का यूज करते समय टैब पर काम न होने पर अब लॉक हो जाएगा। अब यूजर्स डिवाइस से दूर जाने पर भी टैब को ओपन रख सकता है।

सेंसटिव कंटेंट वारनिंग फीचर

Apple का सेंसटिव कंटेंट वारनिंग फीचर यूजर्स को मैसेज, एयरड्रॉप, फेसटाइम वीडियो मैसेज में न्यूड फोटो और वीडियो को देखने से बचने में मदद करेगा। ध्यान रखें कि यह सुविधा ऑप्शनल होगी और यूजर्स को इसका यूज करने के लिए प्राइवेसी और सेफ्टी सेटिंग में जाकर इसे इनेबल करना होगा।

ऐप को नहीं मिलेगा पूरी फोटो लाइब्रेरी का एक्सेस

अब यूजर्स की फोटो को और भी प्राइवेट रखने के लिए एक नया एम्बेडेड फोटो पिकर मिलेगा। यह यूजर्स को उनकी बाकी लाइब्रेरी को प्राइवेट रखते हुए ऐप्स के साथ स्पेसिफिक फोटो शेयर करने की सुविधा देगा। जब ऐप्स यूजर्स की पूरी फोटो लाइब्रेरी एक्सेस करने के लिए परमिशन मांगेगे तो उन्हें इस बारे में अधिक जानकारी दिखाई जाएगी कि वे क्या शेयर कर रहे हैं।

iMassages, Mail और Safari प्राइवेसी ब्राउंजिंग में मिलेगी यह सुविधा

अन्य वेबसाइटों के यूजर्स को ट्रैक करने के लिए कुछ वेबसाइट्स अपने URL में अन्य जानकारी जोड़ती हैं। इस साल के अंत में आने वाले अपडेट के साथ यह जानकारी उन लिंक्स से हटा दी जाएगी, जिन्हें यूजर्स मैसेज और मेल में शेयर करते हैं। साथ ही, लिंक अभी भी अपेक्षित रूप से काम करेंगे।

लॉकडाउन मोड

लॉकडाउन मोड अब उन लोगों के लिए और भी अधिक सेफ्टी देगा, जो स्पाइवेयर द्वारा टार्गेट किए जाते हैं। लॉकडाउन मोड ऑन करने से उन लोगों के लिए हमले की सतह भी कम हो जाती है, जिन्हें अतिरिक्त सुरक्षा की आवश्यकता होती है। साथ ही watchOS पर लॉकडाउन मोड का सपोर्ट मिलेगा।

TRENDING NOW

अन्य फीचर्स

इसके अलावा भी कई फीचर्स आए हैं, जिसकी मदद से अब घर पहुंचने पर अपने आप दोस्तों को पता चल जाएगा कि आप सुरक्षित घर आ गए हैं। वहीं, एक अन्य कम्युनिकेशन सेफ्टी फीचर को न्यूडिटी फोटो वाले मैसेज सेंड करने और प्राप्त करने पर बच्चों को चेतावनी देने के लिए डिजाइन किया गया है। अब यह फीचर फोटोज के अलावा वीडियो कंटेंट को भी कवर करता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language