comscore

Apple Intelligence भारतीय यूजर्स के लिए हुआ रिलीज, मिलेंगे एडवांस फीचर्स

Apple Intelligence फीचर्स को भारत में रोलआउट कर दिया गया है। अब iPhone से लेकर iPad तक के भारतीय यूजर्स लेटेस्ट टूल का उपयोग कर पाएंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 01, 2025, 08:46 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple ने भारत में iOS 18.4, iPadOS 18.4, और macOS Sequoia 15.4 अपडेट रिलीज कर दिया है। अब iPhone, iPad और Mac यूजर्स एडवांस Apple Intelligence फीचर्स का इस्तेमाल कर पाएंगे। कंपनी का मानना है कि इन लेटेस्ट फीचर से कम्युनिकेशन में सुधार होगा। यूजर्स अपनी फोटो को बेहतर तरीके से एडिट करने के साथ मेल या मैसेज का सही रिप्लाई दे सकेंगे। इनके आने से डिवाइस को कंट्रोल करना आसान हो जाएगा और प्राइवेसी व सिक्योरिटी भी अपग्रेड हो जाएगी। news और पढें: iOS 27: कब आएगा ये अपडेट और AI से लेकर UI तक इस बार क्या-क्या हो सकते हैं बड़े बदलाव, जानिए सब कुछ

Apple Intelligence Features For India

Languages

एप्पल ने भारत और सिंगापुर के लिए लोकलाइज्ड इंग्लिश भाषा को रोलआउट किया है। इसका इस्तेमाल भारत और सिंगापुर के आस-पास के सभी क्षेत्रों में किया जा सकेगा। अंग्रेजी के अलावा, फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, पुर्तगाली, स्पेनिश, जापानी, कोरियाई और चीनी भाषा का भी सपोर्ट दिया गया है। news और पढें: Apple के इस नए अपडेट में मिलेंगे भर-भर के फीचर्स, AI, ट्रांसलेशन से लेकर फिटनेस तक ये सब होगा खास

Writing Tools

भारतीय iPhone यूजर्स को अपडेट के तहत राइटिंग टूल भी मिलेंगे। इन फीचर के माध्यम से लंबे मैसेज को समराइज किया जा सकेगा। क्लीन अप टूल से किसी भी ऑब्जेक्ट को आसानी से हटाया जा सकेगा। वहीं, इमेज प्लेग्राउंड और Genmoji भी मिलेगी। इसके जरिए यूजर्स किसी भी तस्वीर को इमोजी में तब्दील कर सकेंगे। news और पढें: Apple Intelligence को iPhone में ऐसे करें इंस्टॉल, मिल रहे कई नए फीचर्स

ChatGPT

नए अपडेट के आने से अब वॉइस असिस्टेंट सिरी में चैटजीपीटी का सपोर्ट मिलेगा। इस इंटीग्रेशन से यूजर्स को अलग से ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे सिरी के जरिए चैटजीपीटी का उपयोग कर सकेंगे।

Priority Notifications

Priority Notifications को भी अपडेट के तहत रोलआउट किया गया है। इस फीचर के आने से अब जरूरी मैसेज और अपडेट हाइलाइट होंगे। इससे एक भी मैसेज नहीं छुटेगा। इसके अलावा, लैंग्वेज फोटो सर्च टूल भी मिलेगा। इससे टेक्स्ट डालकर फोटो को सर्च किया जा सकता है।

कैसे मिलेगा फीचर्स का एक्सेस

नए इंटेलिजेंस फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को लेटेस्ट अपडेट अपने डिवाइस में डाउनलोड करना होगा। इसके लिए सेटिंग में जाकर जनरल में जाएं। यहां सॉफ्टवेयर अपडेट ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। यहां से अपडेट डाउनलोड कर लें। इसके बाद आप फीचर्स का उपयोग कर पाएंगे।