Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Oct 29, 2024, 08:51 AM (IST)
Apple Intelligence को आईफोन, iPad और Mac के लिए रोल आउट कर दिया गया है। अब यूजर्स Apple Intelligence के फीचर्स का यूज कर सकते हैं। हालांकि, उन्हें आईफोन को iOS 18.1, iPad को iPadOS 18.1 और mac को macOS Sequoia 15.1 के साथ अपडेट करना होगा। आइये, जानते हैं आप अपने डिवाइस में Apple Intellegence को कैसे इंस्टॉल कर सकते हैं। साथ ही, इसके साथ आने वाले कई धमाकेदार फीचर्स के बार में भी डिटेल में जानते हैं। और पढें: Apple App Store Award 2025: Tiimo ऐप को मिला बेस्ट ऐप का खिताब, Cyberpunk 2077 गेम बना नंबर वन, देखें लिस्ट
बाकी अपडेट की तरह यूजर्स Apple Intelligence (AI) को भी इंस्टॉल कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें अपने आईफोन की भाषा में बदलाव करना होगा। अगर आईफोन की भाषा English (India) सेट है तो यह इंस्टॉल नहीं हो पाएगा। इस कारण यह है कि अभी तक Apple ने इस भाषा के लिए AI का सपोर्ट रोल आउट नहीं किया है। और पढें: Apple Watch अब पहले ही दे देगी हाई BP का अलर्ट, आया हाइपरटेंशन नोटिफिकेशन फीचर
इसके लिए आपको अपने आईफोन की सेटिंग में जाना होगा। उसके बाद Language and Region पर क्लिक करना होगा। अब आप यहां से भाषा बदल सकते हैं। इसके बाद, आपका फोन सामान्य अपडेट शुरू कर देगा। रीबूट करने के बाद, आपको सेटिंग्स में जाना है। फिर ऐप्पल इंटेलिजेंस और सिरी में जाकर ऐप्पल वेटलिस्ट में शामिल होना होगा। और पढें: iPhone 16 की कीमत में आई बड़ी गिरावट, लेकिन इस बार Flipkart-Amazon पर नहीं यहां से खरीदें
इसमें एक वेटलिस्ट शामिल है। बीटा यूजर्स, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में अपडेट मिला था, ने कहा है कि ऐप्पल इंटेलिजेंस को चलाने के लिए जरूरी एक्सेस फाइलें आमतौर पर उसी दिन आ जाती हैं।
अब यूजर्स राइटिंग को रीफाइन कर सकते हैं। साथ ही, तुरंत टोन को एडजस्ट कर सकते हैं। इसे मेल, मैसेज, नोट्स, पेज और यहां तक कि थर्ड-पार्टी ऐप्स जैसे ऐप्स में प्रूफरीड, सारांश और पुनर्लेखन के लिए बनाया गया है।
Siri अब अधिक सेव है। यह एक ऐसे तरीके से जवाब देता है, जो रियल लगता है और संदर्भ के आधार पर प्रतिक्रियाओं को अच्छा करता है। यह ऑडियो और टेक्स्ट मोड के बीच आसानी से स्विच करता है, जिससे सेटिंग में इसका यूज करना आसान हो जाता है।
यूजर्स सरल भाषा में फोटो सर्च कर सकते हैं, जो वे सर्च रहे हैं उसका सटीक वर्णन करते हैं। साथ ही, क्लीन अप टूल आपको एक टैप से हटाने की सुविधा देता है।
प्राथमिकता वाले मैसेज जरूरी ईमेल को हाइलाइट करते हैं और यूजर्स प्रत्येक मैसेज को खोले बिना सारांश देख सकते हैं। स्मार्ट रिप्लाई अब त्वरित प्रतिक्रिया ऑप्शन देता है और ईमेल के भीतर सवालों को हाइलाइट करता है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कुछ भी छूट न जाए।