comscore

साल 2025 में Apple ने अपने कई डिवाइस और एक्सेसरीज का प्रोडक्शन किया बंद, जानें क्या-क्या

साल 2025 में Apple ने अपने कई पुराने डिवाइस और एक्सेसरीज को बंद कर दिया। iPhones, Macs, iPads, Apple Watch और AirPods के कई मॉडल अब उपलब्ध नहीं हैं। कंपनी ने पुराने डिजाइन और फीचर्स वाले प्रोडक्ट्स को नए वर्जन और अपग्रेडेड चिप्स वाले मॉडल्स से बदल दिया है। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 25, 2025, 10:38 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

2025 के अंत तक Apple ने अपने कई पुरानी डिवाइस और एक्सेसरीज को बंद कर दिया है। इस साल कुल 25 प्रोडक्ट को कंपनी ने अपनी लाइनअप से हटा दिया, जिसमें iPhones, Macs और कुछ एक्सेसरीज शामिल हैं। यह कदम Apple के लिए पुराने डिजाइन और टेक्नोलॉजी से पूरी तरह ब्रेक लेने जैसा है। अधिकांश बंद किए गए प्रोडक्ट नए वर्जन और अपग्रेडेड चिप्स वाले मॉडल्स से बदल दिए गए हैं। खासकर iPhone के मामले में, जैसे कि Apple ने iPhone SE को पूरी तरह बंद कर दिया। news और पढें: Apple जल्द लॉन्च सकता है AirPods Pro 3 का अपग्रेड वर्जन, H3 Chip और IR Camera हो सकते हैं खास फीचर्स

iPhone SE और Plus मॉडल्स के साथ क्या बदलाव हुआ?

iPhone SE का तीसरा जनरेशन फरवरी 2025 में बंद कर दिया गया, जब iPhone 16e लॉन्च हुआ। इसका मतलब है कि अब Apple ऐसे कोई iPhone नहीं बेचता जिसमें Home बटन, Touch ID, LCD स्क्रीन, 6 इंच से छोटा डिस्प्ले या Lightning पोर्ट हो। iPhone SE की शुरुआत 2016 में हुई थी और यह उन लोगों के लिए था जिन्हें छोटा आकार और पुराना डिजाइन पसंद था। इसी तरह iPhone Plus मॉडल्स भी धीरे-धीरे बंद होना शुरू हो गए हैं जैसे iPhone 14 Plus और iPhone 15 Plus अब नहीं मिलते। कुल मिलाकर इस साल Apple ने 7 iPhone मॉडल्स बंद कर दिए। news और पढें: iPhone 17 लॉन्च से पहले Apple Store अचानक हुआ डाउन, जानिए क्या है कारण

iPad और Apple Watch में क्या बड़े बदलाव आए?

iPad में सिर्फ चिप अपडेट हुई। पुराने iPad Pro, iPad Air और 10वीं जनरेशन iPad नए मॉडल से बदल दिए गए। Apple Watch में नए मॉडल आए Series 11, Ultra 3 और Watch SE 3, पुराने मॉडल जैसे Series 10, Ultra 2 और SE 2 बंद हो गए। इस साल कोई नई चिप नहीं आई, इसलिए बदलाव ज्यादा बड़े नहीं लगे। news और पढें: Apple Event 2025: iPhone 17 सीरीज, Apple Watch और AirPods क्या-क्या होगा आज लॉन्च? जानें यहां

Mac और एक्सेसरीज में Apple ने कौन-कौन से बदलाव किए?

Mac Studio (M2 Max और M2 Ultra), 14-इंच MacBook Pro (M4 चिप) और MacBook Air के 13 और 15 इंच मॉडल (M3 चिप) अब नहीं मिलते। AirPods Pro 2 को AirPods Pro 3 से बदल दिया गया और Vision Pro का M2 मॉडल भी नए वर्जन में बदल गया। इसके अलावा, Lightning से 3.5mm ऑडियो केबल भी बंद कर दी गई और अब USB-C इस्तेमाल होता है। कुछ बदलाव सिर्फ अमेरिका, यूके, भारत, जापान और कनाडा में लागू हुए। Apple ने ये कदम अपने प्रोडक्ट्स को नई टेक्नोलॉजी और अपडेटेड बनाने के लिए उठाया है।