comscore

Apple लाया नया सिक्योरिटी अपडेट, iPhone हैक करना होगा नामुमकिन

Apple अपने डिवाइसेज के लिए नया सिक्योरिटी अपडेट लेकर आया है। यूजर्स iOS और macOS के लेटेस्ट अपडेट के साथ इस RSR फीचर को इंटिग्रेट किया है। यह यूजर के डिवाइसेज को पहले के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित बनाएगा।

Published By: Harshit Harsh | Published: May 02, 2023, 03:06 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple यूजर्स के लिए नया सिक्योरिटी अपडेट आया है।
  • iPhone के नए अपडेट के साथ यूजर्स को यह फीचर मिलेगा।
  • यूजर्स के डिवाइस को हैक करना मुश्किल हो जाएगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple ने हाल ही में अपने मोबाइल डिवाइसेज के लिए नया रैपिड सिक्योरिटी रिस्पॉन्स (RSR) फीचर रोल आउट किया है। एप्पल का यह फीचर फिलहाल iOS 16.1.1 और macOS 13.3.1 वर्जन के लिए लाया गया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स के डिवाइस की सिक्योरिटी इंप्रूव होगी। साथ ही, साइबर हमलों से बचा जा सकता है। यूजर्स को इसके लिए अपने एप्पल डिवाइस में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट को डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा। news और पढें: Amazon की दिवाली सेल में सस्ता हुआ iPhone 16, 60 हजार से कम में ले आएं घर

अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी इस RSR फीचर को पिछले साल से टेस्ट कर रही थी। एप्पल लगातार अपने यूजर्स के डिवाइस की सिक्योरिटी को बेहतर बनाने की कोशिश में लगा रहता है। हालांकि, कोई भी टेक्नोलॉजी पूरी तरह से सिक्योर नहीं होती है, लेकिन यह फीचर यूजर के डिवाइस को हैक करना लगभग नामुमकिन बना देगा। news और पढें: Apple iPhone Fold की लॉन्चिंग टली, अब 2027 में आ सकता है कंपनी का पहला फोल्डेबल, लीक में हुआ खुलासा

RSR क्यों हैं जरूरी

साइबर अपराधी इसी ताक में रहते हैं कि कब किसी टेक्नोलॉजी में कोई बग या खराबी आए और यूजर के डेटा को एक्सेस किया जा सके। गूगल और एप्पल जैसी टेक्नोलॉजी कंपनियां इन बग्स को फिक्स करने के लिए लगातार सिक्योरिटी अपडेट्स जारी करती हैं, ताकि यूजर्स की निजी जानकारियां साइबर अपराधियों के हाथ न लग सके। इसके अलावा यूजर्स अपने डिवाइस को सिक्योर करने के लिए टू-फैक्टर-ऑथेंटिकेशन (2FA) को इनेबल कर सकते हैं, ताकि डिवाइस को और ज्यादा सुरक्षित बनाया जा सके। news और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील

Apple का कहना है कि यह RSR अपडेट यूजर्स को सीमलेस यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। कई बार यूजर्स को अपने डिवाइस में सॉफ्टवेयर अपडेट करने में दिक्कत आती है, जिसे इस फीर के जरिए दूर किया जा सकता है। बता दें कि Apple का RSR अपडेट फिलहाल लेटेस्ट iOS और macOS वर्जन पर उपलब्ध है। जो यूजर्स अपने डिवाइस में लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट चाहते हैं वो डिवाइस की सेटिंग्स में जाकर नए सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते हैं।

अपडेट इंस्टॉल करने में दिक्कत

Apple के कुछ यूजर्स को अपने फोन में नए RSR अपडेट को इंस्टॉल करने में दिक्कत आ रही है। यूजर्स ने अपने ट्विटर हैंडल से अपडेट इस्टॉलेशन में आ रही दिक्कत को रिपोर्ट किया है।

iPhone यूजर्स ऐसे डाउनलोड करें iOS 16.1.1

  • सबसे पहले iPhone की सेटिंग्स में जाएं।
  • इसके बाद General ऑप्शन को ओपन करें।
  • फिर फोन सॉफ्टवेयर पर टैप करें।
  • डिवाइस अपने आप लेटेस्ट सॉफ्टवेयर चेक करने लगेगा।

नए अपडेट को फोन में इंस्टॉल करें। इसके बाद आपके iPhone में RSR फीचर मिलने लगेगा। यूजर्स ध्यान रखें कि फोन को अपडेट करने से पहले अपने डिवाइस का बैकअप ले लें। अपडेट डाउनलोड करने के लिए डिवाइस के साथ Wi-Fi कनेक्ट होना चाहिए नहीं तो यह आपके मोबाइल डेटा कंज्यूम कर सकता है।