Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 31, 2025, 03:56 PM (IST)
Apple का AI सफर अब तक कुछ खास नहीं रहा है, Cupertino-based इस टेक कंपनी ने पहली बार जून 2024 में WWDC इवेंट के दौरान Apple Intelligence के जरिए AI की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद कंपनी ने iPhone, iPad और Mac के लिए कुछ AI फीचर्स लॉन्च किए लेकिन ये फीचर्स या तो ज्यादा खास सीमित नहीं हुए या फिर Google और Microsoft जैसी कंपनियों के AI टूल्स के मुकाबले कमजोर नजर आए। इसी वजह से Apple को AI रेस में पीछे माना जाने लगा। हालांकि अब एक नई रिपोर्ट का कहना है कि साल 2026 Apple के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है और कंपनी एक बड़ा AI प्लेयर बनकर उभर सकती है। और पढें: Apple ने एक खास AI टेक्नोलॉजी की पेश, सिर्फ एक फोटो से बन जाएगा असली जैसा 3D सीन
रिपोर्ट के मुताबिक, Apple AI की रेस में काफी देर से उतरा, जहां OpenAI ने 2022 के अंत में ChatGPT लॉन्च कर पूरी दुनिया का ध्यान खींच लिया, वहीं 2023 की शुरुआत में Microsoft और Google भी तेजी से AI टूल्स लेकर आ गए, उसी साल Anthropic और Perplexity जैसे स्टार्टअप्स भी AI कंपनियों के रूप में उभरे। यहां तक कि Amazon और Meta जैसी कंपनियों ने भी सावधानी से सही लेकिन AI में अपनी जगह बना ली। इसके उलट Apple ने मार्च 2024 तक AI को लेकर कोई बड़ा ऐलान नहीं किया। Apple Intelligence के फीचर्स भी 2024 के आखिर में आए, तब तक बाकी कंपनियां कहीं आगे निकल चुकी थीं। और पढें: iOS 27: कब आएगा ये अपडेट और AI से लेकर UI तक इस बार क्या-क्या हो सकते हैं बड़े बदलाव, जानिए सब कुछ
Apple की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हुईं। कंपनी को पहली बार OpenAI के साथ पार्टनरशिप करनी पड़ी, जो उसकी पुरानी रणनीति से बिल्कुल अलग था। इसके अलावा AI Notification Summaries फीचर में काफी गलतियां पाई गईं, जिसके चलते Apple को इसे वापस लेना पड़ा। सबसे बड़ी निराशा यह रही कि Apple आज तक अपने AI-powered Siri को लॉन्च नहीं कर पाया, जबकि इसका वादा किया जा चुका था। 2024 Apple के लिए खराब साबित हुआ और 2025 भी धीमा रहा, लेकिन रिपोर्ट का मानना है कि इसके पीछे Apple कुछ बड़ा प्लान कर रहा है। और पढें: iPhone 17 के बाद अब Apple देगा नया सरप्राइज, जल्द होने वाला है ये डिवाइस लॉन्च
The Information की रिपोर्ट कहती है कि Apple ने अब मजबूत AI इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर लिया है। कंपनी का Private Cloud Compute (PCC) सिस्टम और AI के लिए बने NPU-enabled चिपसेट्स भविष्य की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हैं। इसके साथ ही Apple की Strategic Partnerships भी अहम मानी जा रही हैं। OpenAI के अलावा कंपनी Anthropic के साथ काम कर रही है और Google से भी बातचीत चल रही है। रिपोर्ट का दावा है कि इन सभी तैयारियों का नतीजा Spring 2026 में देखने को मिलेगा, जब Apple आखिरकार नया और स्मार्ट AI-powered Siri लॉन्च करेगा अगर ऐसा हुआ तो Apple सच में 2026 में AI की दुनिया में बड़ा नाम बन सकता है।