comscore

2026 में Apple मचाएगा तहलका, Foldable iPhone से लेकर iPhone 18 तक ये प्रोडक्ट्स करेगा लॉन्च

2026 Apple के लिए एक ऐतिहासिक साल बनने वाला है। इस साल कंपनी पहली बार Foldable iPhone, iPhone 18 Series, नया OLED MacBook और AI से लैस स्मार्ट ग्लासेस लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jan 02, 2026, 12:40 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

2026 Apple के लिए अब तक का सबसे बड़ा और सबसे खास साल साबित हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल Apple एक नहीं बल्कि कई बड़े और नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी में है, पहली बार फोल्डेबल iPhone, नए OLED डिस्प्ले वाला MacBook और AI से लैस स्मार्ट ग्लासेस जैसे प्रोडक्ट्स इस लिस्ट में शामिल हैं। 2025 में iPhone 17 Series, iPhone Air और नए Apple Watch के बाद भी Apple रुकने वाला नहीं है। 2026 में कंपनी अपने डिजाइन, टेक्नोलॉजी और AI फीचर्स के जरिए यूजर्स को फिर से अगल एक्सपीरियंस देने की पूरी तैयारी में है। news और पढें: iPhone 18 Pro Max: कब हो सकता है लॉन्च? डिजाइन, बैटरी और कैमरा अपग्रेड्स को लेकर नई लीक आई सामने

iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max

iPhone 18 Pro Series में डिजाइन और कैमरा में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक Dynamic Island हटाया जा सकता है और Face ID को डिस्प्ले के अंदर दिया जा सकता है। कैमरा में Variable Aperture मिलेगा, जिससे फोटो का बैकग्राउंड खुद कंट्रोल किया जा सकेगा। परफॉर्मेंस के लिए A20 Pro Chip होगी, ये फोन सितंबर 2026 में लॉन्च हो सकते हैं। news और पढें: iPhone 18 में आएगा जबरदस्त कैमरा अपग्रेड, Samsung बना सकता है सेंसर

iPhone Fold

Apple पहली बार फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री करने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 2026 में आने वाला iPhone Fold किताब की तरह खुलेगा, जैसा हमने Pixel Fold में देखा है। इसमें बाहर 5.25-इंच और अंदर 7.6-इंच की AMOLED स्क्रीन मिलेगी। फोन को पतला रखने के लिए Apple Face ID हटाकर साइड में Touch ID दे सकता है। इसमें A20 Pro Chip, बहुत बड़ी 5500mAh से ज्यादा बैटरी और जबरदस्त परफॉर्मेंस मिलेगी। इसकी कीमत काफी ज्यादा हो सकती है, करीब 2.15 लाख रुपये। news और पढें: iPhone 18 का मेन फीचर रिवील, Under-Display Face ID के साथ अगले साल देगा दस्तक

iPhone 17e

iPhone 17e Apple का अगला किफायती iPhone होगा, जो 2026 की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है। इसमें iPhone 17 वाला A19 चिपसेट मिलेगा और स्क्रीन के बेजल पहले से पतले होंगे। MagSafe सपोर्ट भी इसमें जोड़ा जा सकता है, जो पिछले मॉडल में नहीं था। इसकी कीमत भारत में लगभग 59,900 रुपये के आसपास ही रहने की उम्मीद है, जिससे यह मिड-रेंज यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन बन सकता है।

OLED iPad Mini

iPad Mini भी अब OLED डिस्प्ले की ओर बढ़ रहा है। नया iPad Mini 8 ज्यादा ब्राइट और पावर-एफिशिएंट स्क्रीन के साथ आ सकता है। इसमें वाटर-रेजिस्टेंट डिजाइन और iPhone 18 Pro वाला A20 Pro चिपसेट मिल सकता है। हालांकि इसकी कीमत में करीब 9000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है। यह टैबलेट 2026 के आखिर में लॉन्च होने की उम्मीद है।

Apple AI Glasses

Apple भी अब AI स्मार्ट ग्लासेस की दुनिया में कदम रखने की तैयारी कर रहा है। ये चश्मे Meta Ray-Ban जैसे हो सकते हैं, जिनमें कैमरा, स्पीकर और AI फीचर्स होंगे जिससे यूजर कॉल कर पाएंगे, फोटो खींच सकेंगे और आवाज से सवाल पूछ सकेंगे, हालांकि इनमें स्क्रीन मिलने की उम्मीद कम है। Apple इन्हें 2026 के अंत में दिखा सकता है लेकिन बिक्री 2027 में शुरू हो सकती है।

OLED MacBook Pro

अब तक MacBook Pro में IPS LCD डिस्प्ले मिलता था लेकिन 2026 में Apple इसमें बड़ा बदलाव कर सकता है। नई MacBook Pro में OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो ज्यादा ब्राइट और कलरफुल होगी, खास बात यह है कि इसमें टच सपोर्ट भी मिल सकता है। हालांकि यह नया OLED डिस्प्ले सिर्फ M6 Pro और M6 Max मॉडल्स में ही आएगा। OLED MacBook Pro को 2026 के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है।

Affordable MacBook 

जो लोग कम बजट में MacBook चाहते हैं, उनके लिए Apple एक सस्ता MacBook ला सकता है। इसमें Mac Chip की जगह iPhone का A18 Pro प्रोसेसर दिया जा सकता है, जिससे कीमत कम रहे। इसमें 13-inch की LCD स्क्रीन होगी और इसे खासतौर पर स्टूडेंट्स के लिए बनाया जाएगा। अमेरिका में इसकी कीमत करीब 54,000 रुपये के आसपास हो सकती है।

2026 में आने वाले बाकी Apple प्रोडक्ट्स

2026 में Apple कई और बड़े प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकता है, जैसे…

  • Apple TV 4K
  • Apple AirTag 2
  • Apple Security Cameras
  • Apple Watch Series 12
  • AirPods Pro 3 update
  • iOS 26.4 with Siri overhaul
  • iOS 27, MacOS 27
  • iPad 12th generation
  • iPad Air M4
  • MacBook Air M5
  • MacBook Pro M5 Pro, M5 Max
  • Mac mini M5
  • Mac Studio M5 Ultra
  • Apple Studio Display 2
  • iMac M5, M5 Max
  • Mac Pro M5 Ultra
  • Apple Home Hub
  • Apple HomePod mini