Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 05, 2023, 10:13 AM (IST)
Android फोन को अन्य डिवाइस से बेहतर बनाने के लिए Google पिछले कई महीनों से एक फीचर पर काम कर रहा है, जिसका नाम ‘डिवाइस ग्रुप’ है। इस अपकमिंग फीचर की मदद से फोन पर आ रही वीडियो कॉल को आसानी से ट्रांसपर किया जा सकेगा। टेक जाइंट का मानना है कि यह सुविधा यूजर्स के बहुत काम आएगी और इससे उनका अनुभव बेहतर होगा। आइए गूगल के इस खास फीचर के बारे में नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं… और पढें: फोन में बैंकिंग ऐप खोलते ही मिलेगी चेतावनी, सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आया ये खास सुरक्षा फीचर
9टू5 गूगल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल एंड्रॉइड डिवाइस में लिंक योर डिवाइस की जगह डिवाइस ग्रुप्स फीचर को लाने की योजना बना रहा है। इस फीचर के जरिए आप उन एंड्रॉइड डिवाइस को जोड़कर ग्रुप बना सकेंगे, जो गूगल अकाउंट से लिंक हैं। इसके अलावा, ग्रुप में जोड़े गए डिवाइस के बीच वीडियो कॉल ट्रांसफर करने की सुविधा भी मिलेगी। हालांकि, रिपोर्ट से यह जानकारी नहीं मिली है कि डिवाइस ग्रुप्स फीचर कैसे काम करेगा। और पढें: इस साल भारत के लोगों ने Google पर सबसे ज्यादा ये सब किया सर्च, A से लेकर Z तक की लिस्ट आई सामने
गूगल ने अभी तक डिवाइस ग्रुप फीचर की लॉन्चिंग को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है, लेकिन अब तक आई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस सुविधा को आने वाले महीनों में रोलआउट किया जाएगा। और पढें: Google Top Search 2025: भारतीय इंटरनेट पर सर्च करते हैं ये सब चीजें, Google ने खोली पोल
हालियां मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो टेक कंपनी इस वक्त डिवाइस ग्रुप के अलावा एयरप्लेन मोड पर भी काम कर रही है। इसके लिए पेटेंट फाइल किया गया है। इससे पता चला है कि इस नए फीचर के ऑन होने पर जब आप फ्लाइट में बैठेंगे, तो आपके फोन का एयरप्लेन मोड अपने आप एक्टिवेट हो जाएगा।
प्लेन लैंड करने के बाद फ्लाइट मोड अपने आप बंद हो जाएगा। इसके लिए यह सुविधा आपके स्मार्टफोन के प्रेशर ड्रॉप, velocity, केबिन साउंड, अल्ट्रासॉनिक सिग्नल, Cellular ID और वाई-फाई सिग्नल का इस्तेमाल करेगी। फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फीचर को इस साल के अंत में लॉन्च किया जा सकता है।
इसके अलावा, कंपनी जीबोर्ड में अंडो बटन भी ऐड करने की योजना बना रही है। इस फीचर को भी जल्द रिलीज किया जा सकता है।