02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Android फोन में जल्द जुड़ेगा कमाल का फीचर, आसानी से ट्रांसफर कर पाएंगे वीडियो कॉल!

Android फोन में जल्द नया फीचर आने वाला है। इसकी मदद से आप वीडियो कॉल ट्रांसफर कर पाएंगे। हालांकि, इसके लिए आपको डिवाइस का ग्रुप बनाना होगा। फिलहाल, Google इस सुविधा पर काम कर रहा है।

Published By: Ajay Verma

Published: Oct 05, 2023, 10:13 AM IST

android phone

Story Highlights

  • Android फोन में जल्द नया फीचर आने वाला है।
  • इस फीचर के जरिए आप वीडियो कॉल ट्रांसफर कर सकेंगे।
  • गूगल इस सुविधा पर काम कर रहा है।

Android फोन को अन्य डिवाइस से बेहतर बनाने के लिए Google पिछले कई महीनों से एक फीचर पर काम कर रहा है, जिसका नाम ‘डिवाइस ग्रुप’ है। इस अपकमिंग फीचर की मदद से फोन पर आ रही वीडियो कॉल को आसानी से ट्रांसपर किया जा सकेगा। टेक जाइंट का मानना है कि यह सुविधा यूजर्स के बहुत काम आएगी और इससे उनका अनुभव बेहतर होगा। आइए गूगल के इस खास फीचर के बारे में नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं…

9टू5 गूगल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल एंड्रॉइड डिवाइस में लिंक योर डिवाइस की जगह डिवाइस ग्रुप्स फीचर को लाने की योजना बना रहा है। इस फीचर के जरिए आप उन एंड्रॉइड डिवाइस को जोड़कर ग्रुप बना सकेंगे, जो गूगल अकाउंट से लिंक हैं। इसके अलावा, ग्रुप में जोड़े गए डिवाइस के बीच वीडियो कॉल ट्रांसफर करने की सुविधा भी मिलेगी। हालांकि, रिपोर्ट से यह जानकारी नहीं मिली है कि डिवाइस ग्रुप्स फीचर कैसे काम करेगा।

कब रिलीज होगा नया फीचर

गूगल ने अभी तक डिवाइस ग्रुप फीचर की लॉन्चिंग को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है, लेकिन अब तक आई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस सुविधा को आने वाले महीनों में रोलआउट किया जाएगा।

Airplane Mode पर चल रहा काम

हालियां मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो टेक कंपनी इस वक्त डिवाइस ग्रुप के अलावा एयरप्लेन मोड पर भी काम कर रही है। इसके लिए पेटेंट फाइल किया गया है। इससे पता चला है कि इस नए फीचर के ऑन होने पर जब आप फ्लाइट में बैठेंगे, तो आपके फोन का एयरप्लेन मोड अपने आप एक्टिवेट हो जाएगा।

प्लेन लैंड करने के बाद फ्लाइट मोड अपने आप बंद हो जाएगा। इसके लिए यह सुविधा आपके स्मार्टफोन के प्रेशर ड्रॉप, velocity, केबिन साउंड, अल्ट्रासॉनिक सिग्नल, Cellular ID और वाई-फाई सिग्नल का इस्तेमाल करेगी। फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फीचर को इस साल के अंत में लॉन्च किया जा सकता है।

TRENDING NOW

इसके अलावा, कंपनी जीबोर्ड में अंडो बटन भी ऐड करने की योजना बना रही है। इस फीचर को भी जल्द रिलीज किया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language