
Amazon 2023 Device Event में ई-कॉमर्स और टेक्नोलॉजी कंपनी अमेजन ने कई प्रोडक्ट्स और सर्विसेज पेश किए हैं। अमेजन ने Google, Microsoft, Apple जैसी टेक कंपनियों की तरह ही अपने वॉइस असिस्टेंट Alexa में जेनरेटिव AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर जोड़ा है। अमेजन का यह वॉइस असिस्टेंट 20 से ज्यााद स्मार्ट डिवाइसेज को सपोर्ट करता है। इसमें ChatGPT जैसे जेनरेटिव AI फीचर जुड़ने के बाद यह पहले से ज्यादा स्मार्ट बन जाएगा। अमेजन स्मार्ट होम सर्विस के डायरेक्टर चार्ली फ्रेंच ने अलेक्सा के नए अवतार को पेश किया है। अलेक्सा में जेनरेटिव AI फीचर जुड़ने से यह किसी दोस्त की तरह आपसे बात कर सकेगा।
स्मार्ट होम सर्विसेज के डायरेक्टर ने इसे पेश करते हुए कहा कि जेनरेटिव AI को वास्तविक दुनिया से जोड़ना वाकई बहुत मुश्किल है। इसके लिए बैक एंड पर कई जटिल प्रोग्रामिंग की जाती है। LLM यानी लार्ज लैंग्वेज मॉडल की मदद से अलेक्सा में जेनरेटिव AI अप्लाई किया गया है, जिसकी वजह से स्मार्ट होम में आप डिवाइसेज से बात कर सकेंगे। जेनरेटिव AI इनेबल्ड अलेक्सा से आप एक साथ कई रिक्वेस्ट कर सकेंगे, जैसे कि मेरा टीवी ऑन कर दो, लिविंग रूम की लाइट्स को अरोरा बोरेलिस की तरह कर दो और डिनिंग रूम को साफ कर दो। यह टूल आपके स्मार्ट डिवाइस से एक दोस्त की तरह बात करने की आजादी देता है।
आप Alexa को अपनी दिनचर्या मैनेज करने के लिए अपनी आवाज में केवल एक कमांड दे सकते हैं, जैसे कि सुबह में 8 बजे कॉफी से मेरे दिन की शुरुआत होगी, खिड़की के पर्दे खोलने से लेकर कमरे की लाइट धीमी करने तक अलेक्सा आपकी दिनचर्या के काम कर देगा। यही नहीं, सुबह में आपको यह मॉर्निंग न्यूज भी सुनाएगा।
जेनरेटिव AI फीचर से लैस अलेक्सा 5 सिद्धांतो पर काम करेगा, जिनमें कन्वर्सेशनल यानी बातचीत करने, रीयल वर्ल्ड अप्लीकेशन्स, पर्सनलाइजेशन, पर्सनैलिटी और ट्रस्ट यानी विश्वास शामिल हैं। हाल ही में Amazon ने अपनी ई-कॉमर्स सर्विस को बेहतर बनाने के लिए भी genAI फीचर जोड़ा है, जिसके जरिए यह ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर प्रोडक्ट बेचने वाले विक्रेताओं के प्रोडक्ट्स की लिस्टिंग कर सकता है। Aleaxa के इस नए AI फीचर को जल्द ही अमेरिकी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा।
अमेजन ने अपने इस इवेंट में अलेक्सा इमरजेंसी असिस्ट सर्विस भी लॉन्च की है। इस सर्विस के जरिए यूजर्स को 24×7 अर्जेंट रिस्पॉन्स मिलेगा। इसके लिए यूजर्स को सिर्फ “Alexa, call for help.” कहना होगा। यह सर्विस किसी आपात स्तिथि में यूजर को डेडिकेटेड प्रोफेशनली ट्रेंड एजेंट से कनेक्ट कर देगा। इसके अलावा इसमें प्री-सेव्ड क्रिटिकल इंफॉर्मेशन जैसे कि आपके घर का पता, मेडिकेसन और अलर्जी आदि की डिटेल्स भी होंगे। इस सर्विस को जल्द ही अमेरिका में लाया जाएगा। इसके लिए यूजर्स को 5.99 डॉलर मंथली या 59 डॉलर ईयरली सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language