
AI (Artificial Intelligence) ने पिछले एक दशक में हमारी जिंदगी को आसान बना दिया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल जैसे कि ChatGPT, Bard ने इस साल नई क्रांति लाई है। इन टूल्स से आप इंसानों की तरह सवाल-जबाब कर सकते हैं। हालांकि, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वजह से हमारी जिंदगी जितनी आसान बनी है, उतना ही यह हमारे लिए हानिकारक भी हो सकता है। हाल ही में आई एक स्टडी में यह बात सामने आई है कि AI का इस्तेमाल यूजर्स के पासवर्ड को क्रैक करने के लिए किया जा सकता है। साइबर सिक्योरिटी फर्म Home Security Heros की इस स्टडी में दावा किया गया है कि AI टूल के जरिए पासवर्ड को आसानी से क्रैक किया जा सकता है।
Home Security Heros की इस स्टडी के मुताबिक, AI पासवर्ड PassGAN (पासवर्ड जेनरेटिव एडवर्टाइजल नेटवर्क टूल डेवलप किया गया है, जो 15 मिलियन यानी 1.5 करोड़ पासवर्ड को एनालाइज कर सकता है। स्टडी के मुताबिक, 51 प्रतिशत कॉमन पासवर्ड को यह टूल 1 मिनट के अंदर क्रैक कर सकता है। वहीं, 61 प्रतिशत पासवर्ड को क्रैक करने में 1 घंटे के सम का समय लगता है। स्टडी के मुताबिक, 71 प्रतिशत पासवर्ड को 1 दिन के अंदर में, जबकि 81 प्रतिशत पासवर्ड 1 महीने के अंदर क्रैक किए जा सकते हैं। रिसर्च के मुताबिक, ज्यादातर 6 डिजिट वाले पासवर्ड इंस्टैंटली क्रैक किए जा सकते हैं।
स्टडी के मुताबिक, 18 डिजिट या इससे ज्यादा कैरेक्टर्स के पासवर्ड PassGEN द्वारा आसानी से क्रैक नहीं किया जा सकता है। 18 डिजिट वाले पासवर्ड को क्रैक करने में कम से कम 10 महीने या इससे ज्यादा का समय लगेगा। रिसर्च फर्म ने सलाह दी है कि इस तरह के टूल ज्यादा लंबे समय तक काम नहीं करते हैं।
Author Name | Harshit Harsh
Select Language