comscore

AI एक मिनट के अंदर Crack करेगा आपका Password! कभी न करें ये गलतियां

एक स्टडी के मुताबिक, AI टूल के जरिए आपका पासवर्ड 1 मिनट के अंदर क्रैक किया जा सकता है। यूजर्स द्वारा की जाने वाली ये कॉमन गलतियां उनपर भारी पड़ती हैं।

Published By: Harshit Harsh | Published: Apr 10, 2023, 12:48 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • AI के जरिए एक मिनट के अंदर क्रैक होंगे पासवर्ड।
  • नई स्टडी में हुआ खुलासा।
  • यूजर्स की ये कॉमन गलतियां पड़ती हैं भारी।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

AI (Artificial Intelligence) ने पिछले एक दशक में हमारी जिंदगी को आसान बना दिया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल जैसे कि ChatGPT, Bard ने इस साल नई क्रांति लाई है। इन टूल्स से आप इंसानों की तरह सवाल-जबाब कर सकते हैं। हालांकि, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वजह से हमारी जिंदगी जितनी आसान बनी है, उतना ही यह हमारे लिए हानिकारक भी हो सकता है। हाल ही में आई एक स्टडी में यह बात सामने आई है कि AI का इस्तेमाल यूजर्स के पासवर्ड को क्रैक करने के लिए किया जा सकता है। साइबर सिक्योरिटी फर्म Home Security Heros की इस स्टडी में दावा किया गया है कि AI टूल के जरिए पासवर्ड को आसानी से क्रैक किया जा सकता है। news और पढें: Dussehra 2025: भीड़ में देखने नहीं जा रहे रावण दहन? Nano Banana से बनवाएं Insta-Ready फोटो, ये प्रोम्प्ट करें यूज

1 मिनट से कम में क्रैक होंगे पासवर्ड

Home Security Heros की इस स्टडी के मुताबिक, AI पासवर्ड PassGAN (पासवर्ड जेनरेटिव एडवर्टाइजल नेटवर्क टूल डेवलप किया गया है, जो 15 मिलियन यानी 1.5 करोड़ पासवर्ड को एनालाइज कर सकता है। स्टडी के मुताबिक, 51 प्रतिशत कॉमन पासवर्ड को यह टूल 1 मिनट के अंदर क्रैक कर सकता है। वहीं, 61 प्रतिशत पासवर्ड को क्रैक करने में 1 घंटे के सम का समय लगता है। स्टडी के मुताबिक, 71 प्रतिशत पासवर्ड को 1 दिन के अंदर में, जबकि 81 प्रतिशत पासवर्ड 1 महीने के अंदर क्रैक किए जा सकते हैं। रिसर्च के मुताबिक, ज्यादातर 6 डिजिट वाले पासवर्ड इंस्टैंटली क्रैक किए जा सकते हैं। news और पढें: Google Gemini: साड़ी ट्रेंड में बनी तस्वीर ने खोल दी Nano Banana की डरावनी सच्चाई, Video देखकर दिमाग हिल जाएगा!

स्टडी के मुताबिक, 18 डिजिट या इससे ज्यादा कैरेक्टर्स के पासवर्ड PassGEN द्वारा आसानी से क्रैक नहीं किया जा सकता है। 18 डिजिट वाले पासवर्ड को क्रैक करने में कम से कम 10 महीने या इससे ज्यादा का समय लगेगा। रिसर्च फर्म ने सलाह दी है कि इस तरह के टूल ज्यादा लंबे समय तक काम नहीं करते हैं। news और पढें: Google Nano Banana Trend: मिनटों में बनाएं ट्रेंडी AI स्टाइल फोटो, बस ये 8 आसान Prompts करें यूज

कभी न करें ये गलतियां

  • यूजर्स को कम से कम 15 कैरेक्टर्स के पासवर्ड बनाना चाहिए।
  • इन पासवर्ड में लेटर्स, नंबर्स और सिम्बल का होना जरूरी है।
  • यूजर्स को अपने पासवर्ड में 1234 जैसे कॉमन पैटर्न फॉलो नहीं करना चाहिए।
  • एक ही पासवर्ड को एक से ज्यादा अकाउंट्स में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यूजर्स अक्सर पासवर्ड क्रिएट करने में इस तरह की गलतियां करते हैं, जिसकी वजह से उनका अकाउंट हैक हो जाता है।