Published By: Mona Dixit | Published: May 26, 2023, 01:07 PM (IST)
ChatGPT और Google Bard की लोकप्रियता को देखते हुए कई कंपनियां अपना AI चैटबॉट लाने की तैयारी में लगी हुई हैं। AI चैटबॉट को अपने प्रोडक्ट में शामिल करने वाली कंपनियों में गूगल और माइक्रोसॉफ्ट का नाम सबसे पहला आता है। अब लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म TikTok ने भी इस ओर अपना कदम बढ़ा दिया है। टिकटॉक Tako नाम का अपना AI चैटबॉट लाने की योजना में है। इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं। और पढें: OpenAI ला रहा है नया TikTok जैसा App, लेकिन हर वीडियो होगा AI जनरेटेड
TikTok का चैटबॉट Tako अभी फिलीपींस में लिमिटेड टेस्टिंग के अधीन है। यह यूजर्स को ऐप पर बेहतर सर्च करने में मदद करेगा। TikTok की कम्युनिकेशन टीम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। और पढें: TikTok फैन्स के लिए बुरी खबर, भारत में बैन हटाने का नहीं है कोई प्लान, IT मंत्री ने दी जानकारी
Tako एक थर्ड पार्टी चैट असिस्टेंट द्वारा संचालित है और इसे टिकटॉक पर एंटरटेनर और इंस्पायरिंग कंटेट सर्च करने को आसान बनाने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है। और पढें: क्या वाकई चीनी ऐप TikTok भारत में होगा दोबारा लॉन्च ? सरकार व कंपनी ने बताई सच्चाई
1/ We’re in the early stages of exploring chatbot tools with a limited test of Tako with select users in the Philippines. Tako is an AI-powered tool to help with search and discovery on TikTok.
— TikTokComms (@TikTokComms) May 25, 2023
Techcrunch की एक रिपोर्ट के अनुसार, चैटबॉट टिकटॉक इंटरफेस के राइट साइड मिलेगा। यह यूजर की प्रोफाइल और लाइक, कमेंट और बुकमार्क के लिए अन्य बटन के ऊपर दिखाई देगा। इसके आने के बाद यूजर्स टैको से वीडियो के बारे में नॉर्मल भाषा में कई सवाल पूछ सकेंगे। साथ ही, आप उससे संबंधित टॉपिक पर वीडियो सजेशन भी मांग सकते हैं।
उदाहरण के लिए यदि आप किसी भी अभिनेता या अभिनेत्री पर कुछ देखने के लिए सर्च कर रहे हैं तो आप tako से इस पर कुछ वीडियो का सुझाव देने के लिए कह सकते हैं। बॉट रिजल्ट की एक लिस्ट के साथ प्रतिक्रिया देगा, जिसमें वीडियो का नाम, लेखक और विषय शामिल होगा। यूजर्स तब वीडियो के थंबनेल पर क्लिक करके कंटेंट देख सकेंगे।
रिपोर्ट की मानें तो टिकटॉक के प्रवक्ता के अनुसार, इनोवेशन में सबसे आगे रहना टिकटॉक एक्सपीरियंस के डेवलपमेंट के लिए जरूरी है और कंपनी हमेशा नई तकनीकों की खोज करती रहती है।
इस AI चैटबॉट के आने से tiktok यूजर्स के लिए और भी उपयोगी हो सकता है। हालांकि, बता दें कि फिलहाल यह भारत में बैन है।