
Acer Swift Go 14 लैपटॉप को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। दमदार प्रोसेसर और शानदार फीचर वाले इस लैपटॉप को AI रेडी लैपटॉप सेगमेंट में पेश किया गया है। इसमें Intel Core Ultra प्रोसेसर मिलता है। यह Intel AI Boost और Intel Arc GPU के साथ आता है। कंपनी ने अपने इस लैपटॉप को प्रीमियम कीमत में लॉन्च किया है। लैपटॉप की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें।
Acer के इस लैपटॉप में 14 इंच का IPS टच डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1.5k और आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है। इस लैपटॉप में कई AI फीचर्स दिए गए हैं। इसमें Acer AlterView और Acer AI Zone फीचर शामिल है। यह बेहतर ऑडियो क्वालिटी और वीडियो क्वालिटी के लिए लाया गया है। इसके अलावा, इस लैपटॉप में Windows में Microsoft Copilot भी मिल रहा है। बेहतर वीडियो क्वालिटी के लिए Acer PurifiedView मिलता है।
Acer Swift Go 14 लैपटॉप में Intel Core Ultra 5 & 7 प्रोसेसर दिया गया है। यह कम पावर का यूज करके हाई परफॉर्मेंस ऑफर करता है। यह 16GB LPDDR5X RAM और 512GB SSD स्टोरेज के साथ आता है।
सर क्विकपैनल और लाइफकनेक्ट जैसे AI फीचर्स को यूजर्स इंटरैक्शन को सरल बनाने के लिए इंटीग्रेट किया गया है। खासकर वर्चुअल मीटिंग के लिए इन फीचर्स को लाया गया है। इंटेल यूनिसन की बदौलत लैपटॉप में अनुकूलित सेटिंग्स और डिवाइस सिंकिंग के लिए इंटेल किलर इंटेलिजेंस सेंटर भी है।
लैपटॉप के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें वीडियो कॉलिंग के लिए 1440p QHD वेबकैम दिया गया है। चार्जिंग के लिए लैपटॉप में USB-C पोर्ट मिलता है। यह 100W तक क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। लैपटॉप कनेक्टिविटी के लिए कई पोर्ट मिलता है। इसमें 1 USB 3.2 पोर्ट, 1 USB 3.2 जेन 1 पोर्ट पावर-ऑफ चार्जिंग के साथ, 1 USB टाइप-सी पोर्ट डीसी-इन और 1 HDMI पोर्ट दिया गया है।
कीमत की बात करें तो Swift Go 14 को भारतीय बाजार में 84,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। अभी यह बिक्री के लिए लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर मिल रहा है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language