comscore
24 Sep, 2023 | Sunday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

Acer Predator Helios Neo 16 लैपटॉप दमदार फीचर के साथ भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

Acer Predator Helios Neo 16 लैपटॉप को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस नए लैपटॉप में आरजीबी लाइट वाला की-बोर्ड और 13 जनरेशन का इंटेल कोर आई7 का प्रोसेसर मिलता है। साथ ही, लैपटॉप में 90Wh की बैटरी दी गई है।

Edited By: Ajay Verma

Published: May 18, 2023, 08:31 PM IST

acer
acer

Story Highlights

  • Acer Predator Helios Neo 16 लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गया है।
  • इस लैपटॉप में 13 जनरेशन का इंटेल कोर आई 7 प्रोसेसर दिया गया है।
  • इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 1,09,000 रुपये है।

Acer ने भारत में अपना नया गेमिंग लैपटॉप लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Acer Predator Helios Neo 16 है। यह लैपटॉप Predator लाइनअप का हिस्सा है। इस नए लैपटॉप में स्मूथ गमिंग के लिए 13th-generation Core i7 प्रोसेसर और NVIDIA का ग्राफिक कार्ड दिया गया है। इसके अलावा, लैपटॉप में RGB लाइट वाला की-बोर्ड और 90Wh की पावरफुल बैटरी मिलती है।

Acer Predator Helios Neo 16 Features

  • 16 इंच की स्क्रीन
  • 13th-generation Core i7 चिप
  • NVIDIA RTX 4060 GPU
  • 1TB NVMe SSD स्टोरेज
  • 90Wh बैटरी
  • विंडोज 11

Acer Predator Helios Neo 16 लैपटॉप विंडोज 11 पर काम करता है। इसमें 16 इंच का WQXGA डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz और पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। इसकी स्क्रीन का रिस्पॉन्स टाइम 3ms है। इस लैपटॉप को क्रिप्टिक डिजाइन दिया गया है, जिसे Cyberdeck कहा जाता है।

बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Predator Helios Neo 16 लैपटॉप में NVIDIA RTX 4060 GPU, 13th-generation Core i7 प्रोसेसर, 32GB LPDDR5 RAM और 1TB NVMe SSD स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, लैपटॉप में लिक्विड मेटल थर्मल ग्रीस और 3D aero ब्लेड मिलता है, जो इसे जल्दी गर्म नहीं होने देता है।

ऐसे हैं अन्य स्पेसिफिकेशन

अन्य स्पेसिफिकेशन पर आएं, तो लैपटॉप में 4 जोन-आरजीबी लाइट वाला की-बोर्ड और 720p 30fps वैबकैम दिया गया है, जिसके जरिए यूजर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं। साथ ही, लैपटॉप में 90Wh बैटरी समेत वाई-फाई 6, दो यूएसबी 3.2, दो थंडरपोर्ट पोर्ट और ब्लूटूथ 5.3 जैसे फीचर मिलते हैं।

कितनी है नए लैपटॉप की कीमत

कंपनी का कहना है कि Acer Predator Helios Neo 16 लैपटॉप की कीमत 1,09,000 रुपये से शुरू होती है। इस लैपटॉप को ऑफिशियल वेबसाइट, अमेजन (Amazon India), फ्लिपकार्ट (Flipkart), क्रोमा (Chroma) और विजय सेल (Vijay Sale) से खरीदा जा सकता है।

पिछले महीने लॉन्च हुआ Acer Predator Helios 16

लैपटॉप ब्रांड Acer ने पिछले महीने Predator Helios 16 को भारत में पेश किया था। इस लैपटॉप का स्टार्टिंग प्राइस 1,99,990 रुपये है। Helios 16 लैपटॉप में 240Hz रिफ्रेश रेट वाला 16 इंच का IPS LCD डिस्प्ले और 3th Gen Intel Core i9 प्रोसेसर मिलता है। इसमें NVIDIA GeForce RTX 4080 जीपीयू दिया गया है। यह लैपटॉप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

हीटिंग समस्या को खत्म करने के लिए लैपटॉप में 5th Gen AeroBlade 3D फैन, वैक्टर हीट पाइप और liquid metal thermal grease दी गई है। साथ ही, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने के लिए लैपटॉप में एक वैबकैम भी दिया गया है।

बेहतर बैकअप प्रदान करने के लिए लैपटॉप 90Wh की बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज में 4 घंटे तक चलती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, माइक्रो एसडी कार्ड रीडर, यूएसबी टाईप-सी और थंडरपोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं।

Author Name | Ajay Verma

Tags

Acer

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language