comscore
14 Nov, 2023 | Tuesday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

Acer ने भारत में लॉन्च किए दो सस्ते टैबलेट्स, जानें कीमत और फीचर्स

Acer ने बजट प्राइस रेंज में दो नए टैबलेट्स भारत में लॉन्च किए हैं। Acer One 8 और Acer One 10 में MediaTek का प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और हाई डिफिनिशन डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Edited By: Harshit Harsh

Published: Aug 22, 2023, 01:41 PM IST | Updated: Aug 22, 2023, 02:35 PM IST

Acer-One
Acer-One

Story Highlights

  • Acer ने भारत में दो सस्ते टैबलेट्स लॉन्च किए हैं।
  • ये दोनों टैबलेट्स 4G VoLTE नेटवर्क सपोर्ट के साथ आते हैं।
  • इनके बैक में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

Acer ने भारत में दो सस्ते टैबलेट्स One 8 और One 10 लॉन्च किए हैं। इन्हें खास तौर पर बजट यूजर्स और स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर लाया गया है। चीनी ब्रांड के ये दोनों टैबलेट्स MediaTek के प्रोसेसर, 4G नेटवर्क सपोर्ट और लाइटवेट डिजाइन के साथ आते हैं। इससे पहले कंपनी Acer One सीरीज में कई और टैबलेट्स बाजार में उतार चुका है। इनके बैक में डुअल कैमरा सेटअप, LED फ्लैश लाइट मिलेंगे। इन टैबलेट्स को कंपनी के एक्सक्लूसिव रिटेल स्टोर्स के साथ-साथ आधिकारिक ई-स्टोर से खरीदे जा सकेंगे। आइए, जानते हैं Acer के इन दोनों बजट टैबलेट्स के बारे में…

कितनी है कीमत?

Acer One 8 दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 3GB RAM + 32GB और 4GB RAM + 64GB में आते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 12,990 रुपये है। वहीं, Acer One 10 भी दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 17,990 रुपये है।

Acer One 8, One 10 के फीचर्स

Acer One 8 में 8.7 इंच का WXGA+ IPS डिस्प्ले पैनल मिलता है, जबकि One 10 में WUXGA 10.1 इंच का Incell डिस्प्ले मिलता है। ये दोनों टैबलेट्स MediaTek MT8768 प्रोसेसर और Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। इनमें IMG PowerVR GE8320 GPU दिए गए हैं। इन टैबलेट्स में 7,100mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ USB Type C चार्जिंग फीचर मिलेगा। इनमें 4G VoLTE के साथ-साथ ब्लूटूथ 5.0, Wi-Fi5 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

Acer One 8 में 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इस टैबलेट की इंटनरल स्टोरेज को 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। वहीं, Acer One 10 में 6GB RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरोज का सपोर्ट मिलता है। इस टैबलेट की इंटरनल स्टोरेज को भी 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।

इन दोनों टैबलेट्स के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। One 8 के बैक में 8MP का सिंगल रियर कैमरा मिलेगा। इसके साथ एक LED फ्लैश मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लि इस टैबलेट में 2MP का कैमरा मिलेगा। Acer One 10 के बैक में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13MP का मेन कैमरा मिलता है, जिसके साथ एक AI कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का कैमरा मिलता है। Acer के ये दोनों टैबलेट्स डिजिटल जूम और ऑटो-फोकस जैसे फीचर्स को सपोर्ट करते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language