
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Acer कंपनी ने आज 5 जून World Environment Day के मौके पर Aspire Vero (2023) लैपटॉप भारत में लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह उनका लेटेस्ट इको-फ्रेंडली लैपटॉप है, जिसकी बॉडी का 30 प्रतिशत हिस्सा PCR (Post-Consumer Recycled) मटेरियल से बना है। वहीं, लैपटॉप के की-कैप्स में 50 प्रतिशत PCR मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। इतना ही नहीं कंपनी ने शपथ ली है कि ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से वह हर एक लैपटॉप की बिक्री पर 1 नया पेड़ लगाएंगे। आइए जानते हैं इस लैपटॉप की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स।
कंपनी ने Acer Aspire Vero (2023) की शुरुआती कीमत 49,999 रुपये तय की है। इस लैपटॉप को आप कंपनी की वेबसाइट के अलावा, Flipkart और Amazon से भी खरीद सकते हैं। ऑफर की बात करें, तो 5 जून से 9 जून के बीच लैपटॉप की खरीदारी पर आपको 5000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी ने इस लैपटॉप को Marianna Blue और Cobblestone Gray कलर ऑप्शन में पेश किया है।
It’s world environment day. And we at Acer are doing our bit to ensure our future isn’t full of scrap. Vero is our latest tribute to that. It’s made of recycled plastic. Because we believe what we save is in the end, what will save us. pic.twitter.com/OMHi6d4RAi
— Acer India (@Acer_India) June 5, 2023
– 14 इंच IPS full HD डिस्प्ले
-13th Gen Intel Core i3 और 13th Gen Intel Core i प्रोसेसर
-16GB RAM
-512GB स्टोरेज
-720p वेबकैम
इस लैपटॉप में 14 इंच IPS full HD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1920 x 1080 पिक्सल है और मैक्सिमम ब्राइटनेस 300 nits की है। इसके अलावा, यह डिवाइस 13th Gen Intel Core i3 और 13th Gen Intel Core i प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ इसमें 16GB RAM और 512GB स्टोरेज दी गई है। साथ ही यह Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के लिए इस लैपटॉप में 720p वेबकैम दिया गया है। इम्प्रूव्ड पिक्सर क्वालिटी के लिए यह Temporal Noise Reduction को सपोर्ट करता है। इसमें स्टीरियो स्पीकर्स और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।
लैपटॉप में 50 Wh बैटरी दी गई है, जिसमें 65W चार्जिंग अडैप्टर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, टाइप-सी पोर्ट, 4 Thunderbolt पोर्ट और USB 3.2 पोर्ट दिया गया है। लैपटॉप का डायमेंशन 1.79cmx32.86 cmx22.35 cm है और भार 1.5 किलोग्राम।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language