
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Acer ने भारतीय मार्केट में अपनी नई Google TVs रेंज लॉन्च की है। इस रेंज में O, H, G, I, V और W कई सीरीज शामिल हैं। O सीरीज के तहत कंपनी ने फ्लैगशिप स्तर के मॉडल लॉन्च किए हैं। इनमें 65 और 55 इंच स्क्रन साइज के OLED टीवी मौजूद हैं। V सीरीज में किफायती OLED रेंज पेश की गई है, जिसमें आपको 32 इंच, 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच के वेरिएंट्स मिलेंगे। आइए जानते हैं डिटेल्स।
कंपनी ने सभी टीवी प्रोडक्ट्स के लिए अलग-अलग टाइमलाइन सेट की है। इस रेंज में सबसे पहले I सीरीज दस्तक देगी। Acer I series smartTV की कीमत 14,990 रुपये से शुरू होती है। इसकी सेल 6 जून से Amazon, Flipkart, Croma व अन्य रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगी।
Witness a new Infinity at the unveiling of Acer Google TV lineup! 📺 Join us at 12.30pm for the Grand Launch and Discover the Future of Entertainment.#acergoogletv #thefutureofinfinity #acertv #acertv2023
Join us- https://t.co/UusSapcUZH
— Acer TV India (@AcerTVIndia) May 31, 2023
-32 से 55 इंच स्क्रीन साइज
-Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम
-2GB तक RAM
-16GB स्टोरेज
-36W स्पीकर्स
फीचर्स की बात करें, तो इस सीरीज में 32 इंच, 40 इंच, 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच के वेरिएंट्स पेश किए हैं। इनमें 420 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलती है। इनमें 43, 50 और 55 इंच वरेरिएंट्स में Dolby Vision व UHD upscaling सपोर्ट दिया गया है। यह टीवी Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। 40 इंच और 32 इंच वेरिएंट में 1.5GB RAM मिलता है, जबकि 43, 50 और 55 इंच वेरिएंट में 2GB RAM मिलता है। इनकी स्टोरेज 16GB की है।
ऑडियो के लिए 50 इंच और 55 इंच वेरिएंट में 36W स्पीकर्स दिए गए हैं, जबकि 32 इंच, 40 इंच और 43 इंच मॉडल्स में 30W स्पीकर्स मिलते हैं। अन्य स्मार्ट टीवी की तरह इनमें भी Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar, Youtube, Google Play जैसी ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, इनमें वॉइस असिस्टेंट और क्रोमकास्ट फीचर मिलता है।
Acer O सीरीज में दो 55 इंच और 65 इंच के स्मार्ट टीवी मिलते हैं, यह 60W स्पीकर सिस्टम के साथ आते हैं। V सीरीज में 32 इंच, 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच के वेरिएंट्स आते हैं। I सीरीज में 32 इंच, 40 इंच, 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच के वेरिएंट्स मौजूद हैं। H सीरीज में 76W स्पीकर सिस्टम मिलता है। W सीरीज में एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले, फ्रेमलेस डिजाइन और मोशन सेंसर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language