Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 15, 2025, 03:37 PM (IST)
Year Ender 2025: एक समय था जब अच्छी फोटो लेने के लिए लोग DSLR को खरीदना पसंद करते थे, लेकिन आज के समय में आपके हाथों में मौजूद स्मार्टफोन ही आपके लिए DSLR जैसी फोटो ले लेता है। जब भी बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन की बात होती है, तो Apple-Samsung जैसे स्मार्टफोन्स का नाम हर साल सबसे टॉप पर रहता है। इस साल भी कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन में अपग्रेडेड कैमरा सेटअप रिलीज किया है। यहां देखें साल 2025 में लॉन्च हुए बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन्स की लिस्ट। और पढें: iPhone 17 Pro Max हुआ 5000 रुपये का सस्ता, Amazon-Flipkart नहीं यहां मिलेगा जबरदस्त Discount
iPhone 17 Pro Max फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इस सेटअप में कंपनी ने 48MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 48MP का टेलीफोटो लेंस दिया है। इस बार कंपनी ने टेलीफोटो कैमरा में 8x ऑप्टिकल जूम और 40 डिजिटल जूम दिया है। सेल्फी के लिए फोन में 18MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन की कीमत 1,49,900 रुपये है। और पढें: 11000 रुपये सस्ता खरीदें Samsung Galaxy S25 Ultra 5G, 200MP कैमरा के साथ मिलेगा ये सब
Samsung Galaxy S25 Ultra फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस सेटअप में कंपनी ने 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया है, जो कि 2x जूम मिलता है। साथ ही कैमरा में OIS सपोर्ट मौजूद है। इसके साथ 50MP का टेलीफोटो कैमरा 5x जूम के साथ मिलता है। इसमें भी OIS सपोर्ट मौजूद है। इसके साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 10MP चौथा कैमरा 3x जूम के साथ आता है। सेल्फी के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन को कंपनी ने 1,29,999 रुपये में लॉन्च किया है।
Google Pixel 10 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया है। इसके साथ 48MP का टेलीफोटो सेंसर 5x जूम के साथ आता है। वहीं, 48MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 42MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। इस फोन को 1,09,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है।
Vivo X300 Pro फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस सेटअप में 50Mp का Sony LYT-828 प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ 200MP का टेलीफोटो सेंसर मौजूद है, जिसके साथ 3.5x जूम की सुविधा मिलेगी। इसके साथ 50MP का वाइड-एंगल JN1 सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इनमें 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। कंपनी ने इस फोन को 1,09,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है।
OnePlus 15 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस सेटअप में 50Mp का Sony IMX906 प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ 50MP का Samsung JN5 टेलीफोटो सेंसर मौजूद है, जिसके साथ 3.5x जूम मिलेगा। इसके अलावा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। कंपनी ने इस फोन को 72,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है।