
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Xiaomi MIX Flip स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर खबरें आने लगी हैं। हाल में चीन में शाओनी का एक लॉन्च इवेंट हुआ है। इसमें कंपनी ने कई स्मार्टफोन पेश किए हैं। लिस्ट में Xiaomi MIX Fold 3, Redmi K60 Ultra और Xiaomi Pad 6 Max और बहुत कुछ शामिल है। कंपनी ने यह कन्फर्म कर दिया है Xiaomi MIX FOLD को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च नहीं किया जाएगा। अब लोकप्रिय Tipster Digital Chat Station ने इस ओर इशारा किया है कि कंपनी नए फोल्डेबल फोन Xiaomi MIX Flip पर काम कर रहा है। अधिक जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।
Digital Chat Station के अनुसार, कंपनी नए कोडनेम N17 के साथ स्मार्टफोन की नई सीरीज पर काम कर रही है। टिप्स्टर ने Xiaomi के अपकमिंग फोन MIX Flip को IMEI लिस्टिंग में स्पॉट किया है। इसके साथ टिप्स्टर ने Oppo Find N2 भी लिस्टिंग में देखा है। स्मार्टफोन की IMEI लिस्टिंग में अपकमिंग स्मार्टफोन का नाम कन्फर्म हो गया है। लिस्टिंग में फोन का कोड नेम 2311BPN23C दिया गया है।
लिस्टिंग में Xiaomi MIX Flip के स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आए हैं। इस फोन में Samsung Galaxy Z Flip 5, Motorola Razr 40 और अन्य clamshell स्मार्टफोन जैसी कई समानताएं देखने को मिलेंगी। टिप्स्टर की मानें तो Xiaomi MIX Flip और Xiaomi MIX Fold 4 को साल 2024 में लॉन्च किया जाएगा।
टिप्स्टर ने कन्फर्म कर दिया है कि स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon सीरीज का चिपसेट मिलेगा। GSMChina ने फोन के रेंडर भी शेयर किए हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लाया जाएगा। फोन 3x ऑप्टिकल जूम के साथ टेलीफोटो सेंसर से भी लैस हो सकता है।
Xiaomi MIX Fold 3 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 8.03 इंच का फोल्डेबल AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 2600 nits होगा। हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। फोन 16GB तक RAM से लैस होने की उम्मीद है।
फोन Android 13 पर बेस्ड हो सकता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 20MP का सेल्फी कैमरा के साथ आ सकता है। इसमें 4800mAh बैटरी से लैस हो सकता है। फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language