comscore

Xiaomi का फोल्डेबल फोन जल्द होगा लॉन्च! खास फीचर्स लीक

Xiaomi MIX Flip स्मार्टफोन चीन के अलावा ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च होगा। इसे हाल में नई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। लॉन्च से पहले फोन के खास स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Jun 06, 2024, 10:56 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Xiaomi MIX Flip स्मार्टफोन चीन के अलावा ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च होगा। इसे हाल में नई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। लॉन्च से पहले फोन के खास स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Xiaomi Mix Flip को जल्द लॉन्च किया जाना है। अभी तक कपंनी ने इसकी लॉन्च डेट अनाउंट नहीं की है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले ही स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। हाल ही में शाओमी के अपकमिंग फ्लिप फोन को IMDA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। इससे यह पता चलता है कि फोन ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च होगा। लिस्टिंग में स्मार्टफोन का मॉडल नंबर और खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Amazon Diwali Sale: Samsung और Xiaomi जैसे ब्रांड्स की 43-inch TVs पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

Xiaomi Mix Flip इस सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर हुआ स्पॉट

Xiaomi Mix Flip को IMDA सर्टिफिकेशन मिल चुका है। पहले फोन केवल चीन में लॉन्च होना था। अब इस लिस्टिंग से यह कन्फर्म हो गया है कि स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होगा। इसे सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर 2405CPX3DG मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। सर्टिफिकेशन ने यह रिवील किया है कि फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ और NFC सपोर्ट दिया जाएगा। हालांकि, सर्टिफिकेशन में फोन का नाम और स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ है। news और पढें: Diwali 2025: इस दिवाली इन 10 स्मार्ट गैजेट्स से कराएं घर की सफाई, घंटों का काम मिनटों में होगा खत्म

इससे पहले इसे IMEI पर देखा जा चुका है। इसके अलावा, स्मार्टफोन CCC सर्टिफाइड भी है। इस सर्टिफिकेशन से कन्फर्म हो गया था कि फोन 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

फोन के खास फीचर्स

इसके अलावा, लोकप्रिय टिप्स्टर Digital Chat Station ने पहले बताया था कि शाओमी इस स्मार्टफोन को 2024 की तीसरी तिमाही में चीन में लॉन्च करेगी। टिप्स्टर ने यह भी बताया था कि फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन में बड़ी कवर डिस्प्ले के साथ आयताकार कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा।

ऐसा होगा फोन का कैमरा सेटअप

फोन में 1.5k पिक्सल रेजलूशन वाली इनर स्क्रीन होगी। स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का OmniVision OV50E प्राइमरी कैमरा और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 60MP OmniVision OV60A टेलीफोटो लेंस मिल रहा है। इसके अलावा, अभी के बारे में अन्य जानकारियां सामने नहीं आई हैं। हालांकि, उम्मीद है कि कंपनी जल्द लॉन्च डेट और अन्य डिटेल शेयर कर सकती है।