
Xiaomi ने ग्लोबल बाजार में अपने सबसे ज्यादा चर्चा में बने Xiaomi CIVI 5 Pro और Xiaomi 15S Pro को लॉन्च कर दिया है। दोनों स्मार्टफोन को प्रीमियम लुक दिया गया है। दोनों में डॉल्बी विजन वाला डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। सिवी 5 प्रो में क्वालकॉम की Snapdragon 8s Gen 4 चिप दी गई है, जबकि 15एस प्रो में कंपनी द्वारा तैयार किया गया XRING 01 प्रोसेसर मिलता है। दोनों Android 15 से लैस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।
Xiaomi CIVI 5 Pro फोन Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर, 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। यह फोन Android 15 बेस्ड HyperOS पर काम करता है। फोटो क्लिक करने के लिए फोन के रियर में 50MP का मेन सेंसर, 50MP का टेलीफोटो लेंस और अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा मिलता है।
इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच का 1.5के रेजलूशन वाला डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 3200 निट्स है। इस पर Corning Gorilla Glass Victus 2 लगाया गया है। इसको HDR10+ और Dolby Vision का सपोर्ट मिला है। इसकी बैटरी 6000mAh की है। इसको 67 वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है।
Xiaomi 15S Pro में 6.73 इंच का 2K रेजलूशन वाला OLED LTPO डिस्प्ले है। इसकी पीक ब्राइटनेस 3200 निट्स और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसको HDR10+ व Dolby Vision का सपोर्ट मिला है। इस पर Ceramic Glass 2.0 लगाया गया है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए डिवाइस में कंपनी निर्मित XRING 01 चिप के साथ-साथ 16GB रैम और 1TB स्टोरेज दी गई है।
यह स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित HyperOS 2.0 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 50MP का मेन सेंसर, 50MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 50MP का टेलीफोटो सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है।
यह मोबाइल फोन 6100mAh की बड़ी बैटरी से लैस है। इसको 90 वॉट फास्ट चार्जिंग और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग मिलती है। सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए सिम कार्ड स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसका वजन 216 ग्राम है।
शाओमी सिवी 5 प्रो की कीमत 2999 युआन यानी करीब 35,795 रुपये से शुरू होती है। Xiaomi 15S Pro स्मार्टफोन 5499 युआन (करीब 65,610 रुपये) की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है। फिलहाल दोनों डिवाइस की भारत में लॉन्चिंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language