Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 25, 2025, 09:48 AM (IST)
Xiaomi ने लंबे समय समय से चर्चा में बने Xiaomi 15T और Xiaomi 15T Pro को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इन दोनों स्मार्टफोन में शानदार फोटोग्राफी के लिए Leica ब्रांडिंग वाला कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी क्लिक करने के लिए हैंडसेट्स के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है। इसके साथ दोनों मोबाइल फोन्स में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5500mAh की दमदार बैटरी दी गई है। आइए यहां विस्तार से जानते हैं नए फोन की कीमत और उनकी कीमत… और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026 शुरू होने से पहले टॉप डील्स का हुआ खुलासा, सिर्फ इतने में मिलेगा iPhone 17 Pro
Xiaomi 15T Android 16 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करने वाले HyperOS 3 के साथ आता है। इस फोन में Xiaomi Astral Communication का सपोर्ट दिया गया है। इससे यूजर्स बिना नेटवर्क के भी कॉल कर सकते हैं। इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.83 इंच का OLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 8400, 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मिलती है। और पढें: Redmi Note 15 Pro 5G धाकड़ फीचर्स के साथ जल्द भारत में देगा दस्तक, यहां हुआ लिस्ट
फोटो क्लिक करने के लिए शाओमी के इस मोबाइल फोन में Leica द्वारा तैयार किया गया 50MP का Light Fusion 800 प्राइमरी सेंसर, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है। और पढें: Snapdragon 8 Elite Gen 5 और बड़ी बैटरी के साथ आ रहा Xiaomi का नया फोन, लॉन्च से पहले लीक हुए फीचर्स
इस स्मार्टफोन की बैटरी 5,500mAh की है। इसको 67W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, डुअल सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं।
Xiaomi 15T Pro में 6.83 इंच का AMOLED LIPO डिस्प्ले है। इसमें बेहतर पिक्चर क्वालिटी के लिए HDR10+ और Dolby Vision दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 1,280×2,772 पिक्सल है। इस पर Corning Gorilla Glass 7i लगा है। सीमलेस परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट और 12GB रैम दी गई है। इसमें 1TB स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए शाओमी के इस मोबाइल फोन में Leica ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का Light Fusion 900 सेंसर, 50MP का सुपर टेलीफोटो शूटर और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है। वहीं, वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया है।
इस स्मार्टफोन में 5500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 90W वायर और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस हैंडसेट में 3डी आइसकूल कूलिंग सिस्टम दिया गया है। इसको IP68 की रेटिंग दी गई है। इसकी डायमेंशन 162.7×77.9×7.96mm और वजन 210 ग्राम है।
कंपनी के मुताबिक, Xiaomi 15T स्मार्टफोन की कीमत 649.99 यूरो यानी करीब 67,705 रुपये से शुरू होती है। इसका प्रो मॉडल यानी Xiaomi 15T Pro फोन 799.99 यूरो (करीब 83,330 रुपये) की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। फिलहाल, इन फोन की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं मिली है। ऐसे में कहना मुश्किल है कि लेटेस्ट फोन्स को कब तक भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।