Written By Avanish Upadhyay
Published By: Avanish Upadhyay | Published: Jan 13, 2023, 04:57 PM (IST)
Xiaomi अपने टॉप लाइनअप स्मार्टफोन सीरीज Xiaomi 13 का ऐलान पहले ही चीन में कर चुका है। ग्लोबल मार्केट में में यह सीरीज दो स्मार्टफोन के साथ लॉन्च होगी, जिनके नाम Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro होंगे। अब इनके बारे में जानकारी सामने आई है कि यह मोबाइल फरवरी के अंत तक लॉन्च हो सकते हैं। इन मोबाइल में लेटेस्ट डिजाइन, अपग्रेड कैमरा और Qualcomm के फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8 Gen 2 का इस्तेमाल किया जा सकता है। और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026 शुरू होने से पहले टॉप डील्स का हुआ खुलासा, सिर्फ इतने में मिलेगा iPhone 17 Pro
शाओमी के CEO लेई जुन ने ट्विटर हैंडर पर खुलासा किया है कि शाओमी 13 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जिसमें अल्ट्रा वेरिएंट को पेश किया जाएगा। हालांकि अभी तक किसी डेट का खुलासा नहीं किया है। अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्लोबल लॉन्चिंग के साथ-साथ कंपनी वियतनाम में भी अपने स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। और पढें: Redmi Note 15 Pro 5G धाकड़ फीचर्स के साथ जल्द भारत में देगा दस्तक, यहां हुआ लिस्ट
Xiaomi 13 के बेस वेरिएंट में 8GB Ram और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसकी संभावित कीमत CNY 3999 (करीब 48360 रुपये) होगी। Xiaomi 13 Pro के टॉप वेरिएंट में 12GB रैम मिलेगी, जिसकी कीमत CNY4999 (करीब 59,215 रुपये ) होगी। और पढें: Snapdragon 8 Elite Gen 5 और बड़ी बैटरी के साथ आ रहा Xiaomi का नया फोन, लॉन्च से पहले लीक हुए फीचर्स
Xiaomi 13 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.73 इंच 120Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया गया है। इसमें 1440×3200 पिक्सल रेजूलेशन मिलेगा। इसमें HDR10+, डॉल्बी एटमोस विजन सपोर्ट भी मिलेगा। इसमें 1900 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी, जो HDR को सपोर्ट करेगा। वहीं, स्टैंडर्ड पर ब्राइटनेस 1200 निट्स की होगी। इसमें एम्बीयेंट कलर सेंसर मिलेंगे। यह कलर एडजेस्ट टेम्प्रेचर के साथ आएगा। बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इसमें Dolby Atmos ट्यून स्टीरियो दिए गए हैं। साथ ही इसमें डॉल्बी का हेड ट्रैकिंग फीचर भी मिलेगा।
इस स्मार्टफोन में Qualcomm’s Snapdragon 8 Gen चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही इसमें 256GB/512GB स्टोरेज के ऑप्शन भी मिलेंगे, वहीं रैम में 8GB/ 12GB के ऑप्शन मिलेंगे। इसमें 4820mAh की बैटरी नजर आएगी।
Xiaomi 13 Pro के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसमें स्क्ववेयर कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा सेंसर 1 इंच का Sony IMX989 है, जो Leica f/1.9 लेंस के साथ हाइपर OIS भी मिलेगा।
टेलीफोटो यूनिट के लिए इसमें 50MP का कैमरा सेंसर मिलेगा, जो 3x zoom के साथ आएगा। इसमें तीसरा कैमरा भी मिलेगा। स्मार्टफोन की सेफ्टी के लिए इसमें IP68 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग दी गई है। यह स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च होगा, जो back – White, Black, Green और लेदर blue shade में आएगा।