31 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Xiaomi 13 सीरीज में मिलेगा धाकड़ प्रोसेसर और धांसू फीचर्स, फरवरी में हो सकती है ग्लोबल लॉन्चिंग

Xiaomi 13 सीरीज में दो मोबाइल को लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro को पेश किया जा सकता है। यह फोन फरवरी के अंत तक लॉन्च हो सकते हैं।

Published By: Avanish Upadhyay

Published: Jan 13, 2023, 04:57 PM IST

Xiaomi-13-1

Story Highlights

  • Xiaomi फरवरी के अंत में लॉन्च टॉप सीरीज लॉन्च कर सकती है।
  • इस सीरीज में Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro लॉन्च होंगे।
  • इस फोन में क्वालकॉम का फ्लैगशिप चिपसेट मिलेगा।

Xiaomi अपने टॉप लाइनअप स्मार्टफोन सीरीज Xiaomi 13 का ऐलान पहले ही चीन में कर चुका है। ग्लोबल मार्केट में में यह सीरीज दो स्मार्टफोन के साथ लॉन्च होगी, जिनके नाम Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro होंगे। अब इनके बारे में जानकारी सामने आई है कि यह मोबाइल फरवरी के अंत तक लॉन्च हो सकते हैं। इन मोबाइल में लेटेस्ट डिजाइन, अपग्रेड कैमरा और Qualcomm के फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8 Gen 2 का इस्तेमाल किया जा सकता है।

शाओमी के CEO लेई जुन ने ट्विटर हैंडर पर खुलासा किया है कि शाओमी 13 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जिसमें अल्ट्रा वेरिएंट को पेश किया जाएगा। हालांकि अभी तक किसी डेट का खुलासा नहीं किया है। अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्लोबल लॉन्चिंग के साथ-साथ कंपनी वियतनाम में भी अपने स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी।

Xiaomi 13 Pro, Xiaomi 13 की संभावित कीमत

Xiaomi 13 के बेस वेरिएंट में 8GB Ram और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसकी संभावित कीमत CNY 3999 (करीब 48360 रुपये) होगी। Xiaomi 13 Pro के टॉप वेरिएंट में 12GB रैम मिलेगी, जिसकी कीमत CNY4999 (करीब 59,215 रुपये ) होगी।

Xiaomi 13 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन

Xiaomi 13 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.73 इंच 120Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया गया है। इसमें 1440×3200 पिक्सल रेजूलेशन मिलेगा। इसमें HDR10+, डॉल्बी एटमोस विजन सपोर्ट भी मिलेगा। इसमें 1900 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी, जो HDR को सपोर्ट करेगा। वहीं, स्टैंडर्ड पर ब्राइटनेस 1200 निट्स की होगी। इसमें एम्बीयेंट कलर सेंसर मिलेंगे। यह कलर एडजेस्ट टेम्प्रेचर के साथ आएगा। बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इसमें Dolby Atmos ट्यून स्टीरियो दिए गए हैं। साथ ही इसमें डॉल्बी का हेड ट्रैकिंग फीचर भी मिलेगा।

Qualcomm का फ्लैगशिप प्रोसेसर मिलेगा

इस स्मार्टफोन में Qualcomm’s Snapdragon 8 Gen चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही इसमें 256GB/512GB स्टोरेज के ऑप्शन भी मिलेंगे, वहीं रैम में 8GB/ 12GB के ऑप्शन मिलेंगे। इसमें 4820mAh की बैटरी नजर आएगी।

Xiaomi 13 Pro का कैमरा सेटअप

Xiaomi 13 Pro के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसमें स्क्ववेयर कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा सेंसर 1 इंच का Sony IMX989 है, जो Leica f/1.9 लेंस के साथ हाइपर OIS भी मिलेगा।

TRENDING NOW

टेलीफोटो यूनिट के लिए इसमें 50MP का कैमरा सेंसर मिलेगा, जो 3x zoom के साथ आएगा। इसमें तीसरा कैमरा भी मिलेगा। स्मार्टफोन की सेफ्टी के लिए इसमें IP68 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग दी गई है। यह स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च होगा, जो back – White, Black, Green और लेदर blue shade में आएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Avanish Upadhyay

Select Language