Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 06, 2026, 09:04 PM (IST)
Vivo Y50s 5G और Vivo Y50e 5G फोन लॉन्च हो गए हैं। फीचर्स की बात करें, तो दोनों ही फोन 6.74 इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13MP का रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, दोनों ही फोन की बैटरी 6000mAh की है। हालांकि, दोनों ही फोन में अलग-अलग चार्जिंग स्पीड मिलती है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: Vivo X200T की भारतीय कीमत और लॉन्च टाइमलाइन लीक, फीचर्स भी आ चुके हैं सामने
फीचर्स की बात करें, तो Vivo Y50s 5G और Vivo Y50e 5G फोन काफी हद तक एक-जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। दोनों ही फोन में कंपनी ने 6.74 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है। Vivo Y50e 5G में कंपनी ने 6GB RAM दी है। वहीं, फोन की स्टोरेज 128GB की है। वहीं, दूसरी ओर Vivo Y50s 5G में 256GB स्टोरेज मिलती है। और पढें: Vivo X200 FE की कीमत में आई 2000 रुपये से ज्यादा की गिरावट, किफायती दाम में मिलेंगे 6500mAh बैटरी जैसे जोरदार फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए दोनों ही फोन में 13MP का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 6000mAh की है। वीवो वाई50ई फोन में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। वहीं, Vivo Y50s 5G में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP64 रेटिंग दी गई है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP64 रेटिंग मिलती है।
कीमत की बात करें, तो कंपनी ने Vivo Y50s 5G को CNY 1,799 (लगभग 23,300 रुपये) में पेश किया है। यह दाम फोन के 6GB RAM व 256GB स्टोरेज का है। वहीं, Vivo Y50e 5G फोन को CNY 1,499 (लगभग 19,300 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। दोनों ही फोन में Diamond, Sky Blue और Platinum कलर ऑप्शन पेश किए हैं।