Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 27, 2025, 04:05 PM (IST)
Vivo अगले महीने यानी सितंबर में Vivo Y500 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने वाला है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले इस अपकमिंग डिवाइस को चीन की टेलीकॉम प्रोडेक्ट लाइब्रेरी पर देखा गया है, जहां से इसके लगभग सभी स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं, लेकिन कंपनी ने अभी तक फीचर्स से जुड़ा कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया है। और पढें: Flipkart Black Friday Sale 2025: iPhone 16 समेत इन स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर, जल्दी करें
गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि Vivo Y500 स्मार्टफोन चीन की टेलीकॉम साइट पर लिस्ट है। इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर V2506A, साइज 163.10 x 75.90 x 8.23mm और वजन 213 ग्राम हो सकता है। मूवी देखने, गेम खेलने और सोशल मीडिया यूज करने के लिए 6.77 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रेजलूशन 2392 x 1080 पिक्सल व रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। और पढें: 12GB Ram और 200MP Camera वाला Vivo फोन 2500 रुपये हुआ सस्ता, न मिस करें क्रेजी Offer
फोटोग्राफी के लिए अपकमिंग स्मार्टफोन में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है, जबकि रेयर में 50MP और 2MP का डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा, हैंडसेट को IP68 या फिर 69 की रेटिंग दी जाने की संभावना है।
फास्ट व स्मूथ वर्किंग के लिए वीवो वाय 500 फोन में 12GB रैम के साथ-साथ 512GB की स्टोरेज और MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट दी जाएगी। साथ ही, हैंडसेट में 8200mAh की बैटरी मिलने की संभावना है। इसको फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है।
लिस्टिंग से यह भी जानकारी मिली है कि वीवो के अपकमिंग डिवाइस को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। यह ग्राहकों के लिए 12GB+256GB और 12GB+512GB ऑप्शन में अवेलेबल होगा। इसे Glacier Blue, Basalt Black और Dragon Crystal Purple में खरीदा जा सकेगा।
आपको बता दें कि वीवो ने हाल में Vivo T4 Pro को भारत में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 27,999 रुपये है। इस फोन में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर है। इसके साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। इसमें 6.77 इंच का क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।
इस स्मार्टफोन में 6500mAh की बड़ी बैटरी है। इसको 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फोटो क्लिक करने के लिए हैंडसेट में 50MP का मेन, 2MP का डेप्थ और 50MP का पेरिस्कोप लेंस मिलता है, जबकि सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है।