Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 04, 2025, 12:15 PM (IST)
Vivo Y400 5G फोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट मिड-रेंज फोन है। फीचर्स की बात करें, तो कंपनी ने फोन को 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 6000mAh की है, जिसके साथ कंपनी ने 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। और पढें: Quad Curved AMOLED डिस्प्ले वाले Vivo T4 Ultra 5G पर हजारों रुपये का Discount, यहां से सस्ते में लाएं घर
कीमत की बात करें, तो Vivo Y400 5G को 21,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह दाम फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है। वहीं, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये है। कंपनी ने फोन में दो कलर ऑप्शन Glam White और Olive Green पेश किए हैं। फोन की सेल 7 अगस्त दोपहर 12 बजे शुरू होगी, जिसे आप Flipkart व Amazon से खरीद सकेंगे। और पढें: Vivo Y50s 5G और Vivo Y50e 5G फोन 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें स्पेक्स
-6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले
-Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर
-8GB RAM
-128GB व 256GB स्टोरेज
-50MP का प्राइमरी कैमरा
-6000mAh बैटरी/90W फास्ट चार्जिंग
कंपनी ने Vivo Y400 5G फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। वहीं, डिस्प्ले में 1800 Nits तक की मैक्स ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, वीवो का यह फोन Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। कंपनी ने फोन में 8GB RAM दी है। वहीं, स्टोरेज में आपको 128GB व 256GB स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस सेटअप में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Vivo Y400 5G फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इसके साथ फोन में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP68 व IP69 रेटिंग मिलती है।