
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 29, 2025, 01:22 PM (IST)
Vivo Y400 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट मिड-रेंज फोन होने वाला है। कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट के साथ-साथ फोन के कलर ऑप्शन से पर्दा उठा दिया है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो यह फोन 6000mAh जंबो बैटरी के साथ दस्तक देने वाला है। इसके अलावा, फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP Sony IMX852 कैमरा दिया जाएगा। पानी से बचाव के लिए फोन में IP68 व IP69 रेटिंग मिलती है। फोन के कई AI फीचर्स भी रिवील किए हैं, जिसमें Circle to Search, AI Transcript Assist, AI Notes Summary, AI Captions, AI Documents आदि शामिल है। और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर
कंपनी ने फाइनली Vivo Y400 5G फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन भारत में 4 अगस्त को लॉन्च होगा। फोन के प्रमोशनल पोस्टर के जरिए फोन की पहली झलक भी देखने को मिली है। इस पोस्टर में फोन दो कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है, जिसमें व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन शामिल है। फोन के बैक पर डुअल कैमरा सेटअप देखा जा सकता है, जो कि कैप्सूल आकार के कैमरा मॉड्यूल में स्थित है। दोनों सेंसर्स को सर्कुलर रिंग में जगह दी गई है, जिसमें टॉप पर बड़ा सर्कुलर रिंग मौजूद है और बॉटम में छोटा रिंग दिया गया है। और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स
लीक फीचर्स की बात करें, तो Vivo Y400 5G फोन में 6.67 इंच का full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का हो सकता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। यह फोन कई AI फीचर्स के साथ दस्तक दे सकता है, जिसमें Circle to Search, AI Transcript Assist, AI Notes Summary, AI Captions, AI Documents आदि शामिल होंगे। पानी से बचाव के लिए फोन में IP68 व IP69 रेटिंग मिल सकती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP Sony IMX852 प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 6000mAh की हो सकती है, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। यह फोन Android 15-बेस्ड FuntouchOS 15 पर काम कर सकता है।