Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 18, 2024, 06:25 PM (IST)
Vivo Y300+ 5G स्मार्टफोन कुछ समय पहले ही भारत में लॉन्च हुआ था। वहीं, अब कंपनी जल्द ही इस सीरीज के तहत नया फोन भारतीय मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट्स में जानकारी मिली है कि इस सीरीज के तहत Vivo Y300 5G फोन जल्द ही भारत में दस्तक दे सकता है। रिपोर्ट्स की मानें, तो फोन BIS (Bureau of Indian Standards) सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। बीआईएस लिस्टिंग से संकेत मिलते हैं कि यह फोन भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: 6500mAh बैटरी, 90W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा वाले Vivo V60e 5G पर 2500 की छूट, सस्ते में लाएं घर
लीक रिपोर्ट की मानें, तो Vivo का एक फोन मॉडल नंबर V2416 के साथ BIS सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट हुआ है, जिससे फोन के भारत लॉन्च के संकेत मिले हैं। माना जा रहा है कि यह कंपनी की Y सीरीज का नया फोन होगा। जैसे कि हमने बताया इससे पहले कंपनी भारतीय मार्केट में Vivo Y300+ 5G फोन लॉन्च कर चुकी है। ऐसे में अपकमिंग फोन Vivo Y300 5G हो सकता है। लीक की मानें, तो इस फोन की मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही हो रही है। और पढें: Vivo X300 को कड़ी टक्कर देते हैं ये 3 फ्लैशिप स्मार्टफोन, खरीदने से पहले चेक कर लें लिस्ट
कुछ समय पहले ही कंपनी ने Vivo Y300+ 5G फोन को गुपचुप तरीके से भारत में लॉन्च किया था। इस फोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM व 128GB स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
माना जा सकता है कि Vivo Y300 5G फोन प्लस मॉडल का डाउनग्रेडेड मॉडल हो सकता है। इस फोन को कंपनी वीवो वाई300 प्लस से कम कीमत में पेश कर सकती है। वहीं, इसके फीचर भी थोड़े अलग हो सकते हैं।